नईदुनिया प्रतिनिधि, अभनपुर। रायपुर से लगे अभनपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में डॉ. बरखा ठाकुर सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। यह हादसा तड़के करीब चार बजे केंद्री गांव के पास हुआ। जहां जगदलपुर से रायपुर आ रही रायल ट्रैवल्स की तेज रफ्तार बस पीछे से डंपर में जा भिड़ी। बस सवार जगदलपुर के बलराम पटेल व कोंडागांव के अजहर अली की मौत हो गई। वहीं, दोनों वाहनों की चपेट में आकर कार सवार महासमुंद निवासी 31 वर्षीय बरखा ठाकुर की भी जान चली गई।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले यात्री बस के ऊपर की सीट पर थे। डंपर से टकराने के बाद कंडक्टर साइड सो रहे यात्री नीचे गिरकर सीधे बस के पहिए के नीचे आ गए। इससे उनकी मौत हो गई। बस के पहिए के नीचे फंसे मृतकों को निकालने के लिए एनएचएआइ की क्रेन बुलवाई गई थी, जिसे पहुंचने में दो घंटे लग गए। बलराम पटेल एक मीटिंग में शामिल होने के लिए रायपुर आ रहे थे। वे पत्रकार मयंक पटेल के चाचा थे। वहीं, कोंडागांव के अजहर चश्मा बेचते थे। घायलों में मुंगेर बिहार की सुमन देवी, जगदलपुर के धनीराम सेठिया, संध्या कुमार, कोरबा के गणेश्वर प्रसाद, कोंडागांव की तीजन यादव, बलौदाबाजार के भूषण निषाद शामिल है।
महासमुंद के गुरूडीह निवासी डॉ बरखा ने रायपुर मेडिकल कालेज से एमडी पीएसएम की पढ़ाई की थी। उन्हें बांड पोस्टिंग मिलना बाकी था। वे अपने पति डॉ बिजेंद्र ध्रुव के साथ जगदलपुर में रहती थीं। वहां से कॉलेज के सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए आ रही थी। वे स्वयं कार चला रही थी। उनके साथ उनके स्वजन भी थे।