रायपुर, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ के एक दिन पहले ही अप्रैल के पहले पांच-छह दिनों की तपती गर्मी से बादल व बारिश ने थोड़ी राहत दिलाई । सोमवार देर शाम भी मौसम का मिजाज अचानक बदला और बादल गरजने के साथ ही बारिश भी हुई। बारिश के चलते मौसम भी खुशनुमा हो गया और ठंडकता भी थोड़ी बढ़ गई।
बादल व बारिश के चलते बिलासपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम और रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से 9 डिग्री कम रहा। अप्रैल माह में इस प्रकार से अधिकतम तापमान में आई इस गिरावट ने करीब पांच से सात वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है। मौसम विभाग का कहना है कि इन दिनों प्रदेश में प्रचुर मात्रा में नम हवाएं आ रही है,इसके चलते मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है।
सोमवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में सुबह से ही बादल छाने के साथ ही ठंडी हवाएं भी चली। इसके चलते बीते दिनों की तपती गर्मी से भी लोगों ने राहत महसूस की। साथ ही मौसम में भी ठंडकता थोड़ी है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश भी हुई, इसमें प्रमुख रूप से मानपुर 3 सेमी, गुरुर-धमतरी-कुरुद 2 सेमी, पाटन-मगरलोड-माना-पिथौरा 1 सेमी बारिश हुई।
मंगलवार को भी बादल छाए रहने के साथ ही प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। रायपुर का न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से चार डिग्री कम रहा।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मराठवाड़ा और उसके आसपास 1.5 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है। साथ ही एक द्रोणिका उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किमी ऊंचाई तक फैली है। इसके प्रभाव से मंगलवार को कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी।
रायपुर 29.5
बिलासपुर 29.4
जगदलपुर 33.8
अंबिकापुर 28.7
पेंड्रा रोड 28.1
दुर्ग 32.2