CGPSC 2022 Result Declared: सीजीपीएससी मेंस का रिजल्ट जारी,साक्षात्कार के लिए 625 अभ्यर्थी चयनित
CGPSC 2022 Result Declared: प्री-एग्जाम के आधार पर मेंस के लिए 3095 अभ्यर्थियों को चुना गया। मेंस परीक्षा 15, 16,17 और 18 जून को ली गई थी।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Wed, 16 Aug 2023 10:45:58 PM (IST)
Updated Date: Wed, 16 Aug 2023 10:59:27 PM (IST)
CGPSC 2022 Result Declared: मेंस परीक्षा 15, 16,17 और 18 जून को ली गई थी।CGPSC 2022 Result Declared: रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग(सीजीपीएससी) की ओर से बुधवार को मेंस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। राज्य सेवा परीक्षा-2022 के अलग-अलग 19 विभागों के लिए 210 पदों के लिए भर्ती परीक्षा ली गई थी। प्री-एग्जाम के आधार पर मेंस के लिए 3095 अभ्यर्थियों को चुना गया।
मेंस परीक्षा 15, 16,17 और 18 जून को ली गई थी। मेंस के आधार पर साक्षात्कार के लिए 625 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। अभ्यर्थी सीजीपीएससी की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
साक्षात्कार की तिथि पीएससी की तरफ से बाद में जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को अपने साक्षात्कार दिनांक से एक दिन पहले मूल दस्तावेज सत्यापन हेतु छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में उपस्थित होना होगा।
जिन अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार दिनांक के एक दिन पहले दस्तावेज सत्यापन नहीं करवाया, उन्हें साक्षात्कार में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।