रायपुर। CGPSC Exam 2020: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्ष आज से शुरू होने जा रही है। यह परीक्षा अपने निर्धारित समय सुबह 10 बजे से शुरू होगी और दूसरी पाली की परीक्षा की परीक्षा 3 बजे से आयोजित होगी। यह परीक्षा अगले तीन दिनों तक इसी समय सारणी के आधार पर होगी। कोरेाना काल के दौरान आयोजित हो रही इस परीक्षा को लेकर लोक सेवा आयोग ने विशेष तैयारियां की हैं। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी पारदर्शी बोतल में अपने साथ सेनीटाइजर रख सकते हैं। इसके साथ ही मास्क पहनना भी अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। परीक्षा के लिए बैठक व्यवस्था भी इसी आधार पर तय की गई है। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर जारी की गई गाईड लाइन का पालन करते हुए यह परीक्षा ली जाएगी।
दिक्कत होने पर नियंत्रण कक्ष में कर सकते हैं संपर्क
सहायक प्राध्यापक परीक्षा 5 से 8 नवंबर तक रायपुर जिले में निर्धारित 36 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे तक और दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर कार्यालय कक्ष क्रमांक - 6 पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0771-2413233 है। परीक्षा की निगरानी के लिए 6 उड़नदस्ता दल बनाए गए हैं।
दो वर्षों से लंबित है भर्ती प्रक्रिया
गौरतलब है कि 1384 पदों के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग पिछले 2 साल से प्रक्रिया कर रहा है। दो साल पूर्व लोकसेवा आयोग ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया था, लेकिन परीक्षा आयोजित नहीं हो पा रही थी। 8 माह पूर्व परीक्षा आयोजित किया जाना तय हो चुका था, लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण के चलते यह परीक्षा बीच में नहीं हो पाई थी। अब जाकर परीक्षा अायोजित हो रही है। इस परीक्षा के जरिए अगले सत्र से नए सहायक प्राध्यापक राज्य के विभिन्न कॉलेजों को मिलेंगे।