CGPSC Exam: 26 मई से शुरू होगी सीजीपीएससी की मुख्य परीक्षा, राज्य के इन पांच जिलाें को बनाया गया सेंटर
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2021 की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा 26 से 29 मई को लगातार चार दिन होगी।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Wed, 11 May 2022 11:42:09 AM (IST)
Updated Date: Wed, 11 May 2022 11:42:09 AM (IST)
रायपुर (नप्र)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2021 की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा 26 से 29 मई को लगातार चार दिन होगी। राज्य के अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर और रायपुर जिलों के परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा आफलाइन होगी। प्रवेश-पत्र 15 मई को विभागीय वेबसाइट पर देखा जा सकता है। राज्य सेवा परीक्षा-2021 के माध्यम डिप्टी कलेक्टर और अन्य मिलाकर कुल 171 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है।