Six Suspects Web Series: रायपुर में चल रही सिक्स सस्पेक्ट वेब सीरीज का हिस्सा बनने का मौका
Six Suspects Web Series: आकर्षक वेशभूषा में पहुंचे शूटिंग देखने और बन जाएं वेब सीरीज का हिस्सा।
By kunal.mishra
Edited By: kunal.mishra
Publish Date: Tue, 21 Sep 2021 08:33:19 PM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Sep 2021 10:17:39 PM (IST)

कादिर खान ( रायपुर )। Six Suspects Web Series: आकर्षक वेशभूषा में पहुंचे शूटिंग देखने और बन जाएं वेब सीरीज का हिस्सा। आपको बस इतना करना है कि आप कुर्ता, कोटी, शूट, साड़ी, छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा आदि पहनकर पहुंचे। उम्र 30 या उससे अधिक होनी चाहिए। थीम है छत्तीसगढ़ के गठन की। छत्तीसगढ़ के गठन के दौरान जिस तरह से इस दिन को यादगार बनाया गया था। उसी सीन की शूटिंग होनी है। तो बिना देर किए पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में 1 बजे पहुंच जाएं।
अगर डायरेक्टर और उनकी टीम को आप और आपका ड्रेसअप पसंद आया तो आप भी इस वेब सीरीज का हिस्सा बन जाएंगे। इस सीन के लिए आइपीएस, राजनेता, राजनेत्री और उनके परिवार को शामिल होना है।
चमकीले कपड़े न पहनें। अगर आप वेब सीरीज के लिए चुने गए तो आपको 1 बजे से 9 बजे तक शूटिंग में शामिल होना पड़ेगा।
डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया के निर्देशन में बनने वाली इस वेब सीरीज के एक हिस्से की शूटिंग पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगी। जूनियर आर्टिस्ट और कैरेक्टर आर्टिस्ट का चयन करने वाले वसीम बाबू और मंगल क्षत्री और लोकल कॉर्डिनशन अब्दुल कादिर खान ने बताया कि इस सीन के लिए हमें स्थानीय लोगों को भी शामिल करना है। इसके लिए ही यह कवायद की जा रही है। वहीं वेब सीरीज के डायरेक्टर ने भी एक वीडियो में लोगों से इस शूटिंग का हिस्सा बनने की बात कही है।