Crime News: सेना का जवान बनकर गाड़ी बेचने के नाम पर युवती से ठगी
Crime News: विज्ञापन में मोबाइल नंबर 9864353099 और 9864148682 दिए गए थे, जो वारदात के बाद से बंद बताए जा रहे हैं।
By Shashank.bajpai
Edited By: Shashank.bajpai
Publish Date: Fri, 03 Sep 2021 01:09:51 PM (IST)
Updated Date: Fri, 03 Sep 2021 01:09:51 PM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Crime News: पुरानी बस्ती थाना इलाके में साइबर ठग ने आर्मी अधिकारी होने का झांसा देकर फेसबुक पर एक्टिवा बेचने की पोस्ट डाली। एक्टिवा बेचने के नाम पर युवती से लगभग 50 हजार रुपये ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने अज्ञात नंबर धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में कोमल सोनी ने शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि फेसबुक में दो एक्टिवा गाड़ियों की बिक्री का विज्ञापन था। विज्ञापन में मोबाइल नंबर 9864353099 और 9864148682 दिए गए थे। जिस पर बात करने पर अज्ञात ठग ने अपना नाम निक्सन कुमार बताया। उसने अपना परिचय सेना के जवान के रूप में दिया। खुद का ट्रांसफर होना बताकर दोनों एक्टिवा वाहनों को बेचने की बात कही।
पीड़िता को वाहन अच्छा लगने पर उसके कहने पर फोन पे में दो बार में कुल 49, 067 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद फोन धारक ने 17 हजार रुपये की पुनः सिक्योरिटी अमाउंट के रूप में मांग की। पैसा ट्रांसफर करने के बाद ही वाहन डिलीवरी की बात कही गई।
इस पर युवती को धोखा होने की आशंका हुई। पीड़िता ने वाहन नहीं लेना कहकर रकम मांगी, तो उसने न ही रकम वापस की और न ही वाहन भेजा। इसके बाद नंबर बंद कर लिया।
गलती से न आएं झांसे में
साइबर ठग अलग-अलग माध्यमों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। साइबर प्रभारी वीरेंद्र चंद्रा ने कहा कि आर्मी वाला बनकर ठग लोगों को आसानी से झांसे में ले ले रहे हैं।अगर कोई भी ऑनलाइन पैसे की मांग करता है, तो उसको बिल्कुल न दें। जब तक आमने-सामने न देख लें वाहन तब तक अपना कोई भी रिकॉर्ड सामने वाले को न दें। आधार कार्ड, पेन कार्ड देने से भी बचें।