Chhattisgarh Board 10th, 12th result 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल(CGBSE) की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे जारी कर दिया गया। स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम इसे जारी किया। छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की मेरिट लिस्ट भी जारी की। 10वीं की परीक्षा में कांकेर की सोनाली बाला ने 98.67 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टाप किया है। वहीं 12वीं में रितेश साहू टापर रहे। विद्यार्थी छत्तीसगढ़ बोर्ड की वेबसाइट cgbse.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आज जारी कर दिए हैं। ऐसे में उन विद्यार्थियों को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है, जिनके नंबर कम आए हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ बोर्ड ने परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना के विकल्प दिए हैं, जिनके नंबर कम आए हैं या किसी विषय में फेल हो गए हैं।
बोर्ड ने इस बार परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना की पात्रता रखी है। जिन परीक्षार्थियों को अपेक्षा के अनुरूप कम अंक मिलेंगे वह अपने अंकों का सुधार करवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। मंडल के अध्यक्ष डा. आलोक शुक्ला ने बताया कि परीक्षा के परिणाम मंडल के कार्यालय में परिणाम जारी होंगे।
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के टापर्स की लिस्ट
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के टापर्स की लिस्ट
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के टापर्स की लिस्ट
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के टापर्स की लिस्ट
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के टापर्स की लिस्ट
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के टापर्स की लिस्ट
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के टापर्स की लिस्ट
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के टापर्स की लिस्ट
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के टापर्स की लिस्ट
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के टापर्स की लिस्ट
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के टापर्स की लिस्ट
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के टापर्स की लिस्ट
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के टापर्स की लिस्ट
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के टापर्स की लिस्ट
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के टापर्स की लिस्ट
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के टापर्स की लिस्ट
छत्तीसगढ़ के 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार 74.23 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर की सोनाली बाला ने टाप किया। 10वीं बोर्ड परीक्षा में टापर रहीं सुमन पटेल और सोनाली बाला ने 98.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
मेरिट लिस्ट टाप फाइव में कुल 19 बच्चों ने जगह बनाई है, जिसमें 14 लड़कियां और 5 लड़के हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने परिणाम जारी किया। इस मौके पर मंत्री डा. टेकाम ने परीक्षा में सफल हुए परीक्षार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस बार छत्तीसगढ़ की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 79.30 प्रतिशत स्टूडेंट उत्तीर्ण हुए। वहीं 12वीं की परीक्षा में इस बार भी लड़कियाें ने बाजी मारी है। रायगढ़ की कुंती साव ने टाप किया है। कुंती साव ने 98.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
ये रहे टॉप फाइव
जारी मेरिट लिस्ट में बिलासपुर की खुशबू वाधवानी ने 96.40 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे नंबर और तीसरे नंबर रेणुका चंद्रा 95.80 प्रतिशत रहीं। बालोद के रितेश साहू 95.60 प्रतिशत अंक के साथ चौथे और 95.40 प्रतिशत अंक के साथ कांकेर के अक्षय शर्मा पांचवें स्थान पर रहे।
छत्तीसगढ़ की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने एक फिर मारी बाजी है। 10वीं में कांकेर की सोनाली बाला और रायगढ़ की सुमन पटेल ने टाप किया है। वहीं 12वीं में रायगढ़ की कुंती साव टापर रही। 12वीं में बालोद के अलावा बेमेतरा, बालौदा बाजार, धमतरी, दुर्ग के चार फर्स्ट पोजिशन पर है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की मेरिट लिस्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की मेरिट लिस्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की मेरिट लिस्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की मेरिट लिस्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की मेरिट लिस्ट
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने के चलते माशिमं ने 13 मई से 2022 हेल्पलाइन प्रारंभ की है। बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक सुबह 10.30 बजे शाम पांच बजे तक हेल्पलाइन में मंडल के टोल फ्री नम्बर 18002334363 पर अपनी समस्याओं का समाधान 13 से 23 मई तक कर सकते हैं। हेल्पलाइन में मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, करियर काउंसलर द्वारा परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम के भय से होने वाले तनाव का प्रबंधन एवं आगामी कक्षा में विषयों के चयन के संबंध में परामर्श देंगे और मंडल के अधिकारी मंडल से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे।
छत्तीसगढ़ की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट थोड़ी देर में जारी होने वाले हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षार्थी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर देख सकेंगे। बतादें कि इस बार 10वीं की परीक्षा में प्रदेशभर से तीन लाख 80 हजार 27 और 12वीं की परीक्षा में प्रदेशभर में दो लाख 93 हजार 425 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।
इस बार परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना की पात्रता रखी गई है। जिन परीक्षार्थियों को अपेक्षा के अनुरूप कम अंक मिलेंगे वह अपने अंकों का सुधार करवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। मंडल के अध्यक्ष डा. आलोक शुक्ला ने बताया कि परीक्षा के परिणाम मंडल के कार्यालय में परिणाम जारी होंगे। परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम जारी करेंगे।
सीएम भूपेश बघेल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टाप करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकाप्टर की सैर कराने की बात कही है। ऐसे में इस बार सभी परीक्षार्थी रिजल्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। कोरोना संक्रमण के बाद पहली बार यहां परीक्षा आफलाइन मोड में ली गई।