रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शिक्षा विभाग के लिपिकों ने एक मंच पर आकर छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग लिपिक संघ का गठन किया है। शनिवारों को लिपिकों ने अपनी मांगों को मजबूती से रखने के लिए संकल्प लिया। संघ में प्रांताध्यक्ष ललित भांडे, धमतरी को बनाया गया है।
लगाया उपेक्षा का आरोप
लिपिक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग में वर्षों से लिपिकों की उपेक्षा की जा रही है। कई वाजिब अधिकार हैं, जिससे शिक्षा विभाग के लिपिक अन्य विभाग से काफी पीछे है। विसंगतियों को दूर करने पूरे प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के लिपिकों ने स्वमेव एकजुट होकर अपनी लड़ाई लड़ने नया संगठन का गठन किया है। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग लिपिक संघ का विधिवत पंजीयन भी कराया गया है।
सभी जिले के लिपिक प्रतिनिधि हुए शामिल
नवा रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में सभी जिले के प्रतिनिधि लिपिक शामिल हुए। सर्वसम्मति से प्रांताध्यक्ष ललित भांडे, सहायक ग्रेड-02 धमतरी को चुना गया। कार्यकारी प्रांताध्यक्ष किरण कुमार चन्द्राकर रायपुर, वरिष्ठ उपप्रांताध्यक्ष दीपक मिश्रा रायपुर, सुनील यादव बिलासुपर, शैलेष पांडेय रायपुर, सुरेंद्र साहू दुर्ग, सचिव गौरव वैरागड़े, रायपुर, उपसचिव जागृति साहू कांकेर, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार वैष्णव कांकेर को बनाया गया है।
नवीन पद का सृजन कराऐंगे।
कहा, अन्य विभागों के लिपिक परीक्षा से बन रहे अधिकारी
संघ के प्रांताध्यक्ष ललित भांडे ने बताया कि शिक्षा विभाग के लिपिक को केवल पद तक सीमित किया गया है। जबकि अन्य विभाग में विभाग के लिपिक विभागीय परीक्षा दिलाकर अधिकारी बन रहे हैं। वेतन विसंगति को दूर करने ग्रेड पे बढ़ाने, हाई/हायर सेकंडरी स्कूल, विकासखण्ड एवं जिला कार्यालयों में नया पद सृजित कराने, प्रत्येक लिपिक को पूरा कंप्यूटर भत्ता दिलाने, शिक्षा विभाग के लिपिक को शिक्षा विभाग में ही कार्य कराने, जैसे मांग को पूरा करने आवाज उठाया जाएगा।
चंद्रशेखर आजाद को दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर तिरंगा वंदन मंच द्वारा रविवार को जयस्तंभ चौक में श्रद्धांजलि दी गई। मंच के संयोजक मुकेश शाह ने बताया कि आजाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान को याद किया गया। साथ ही मोमबत्ती जलाकर व मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विजय भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, अनिकेत वोहरा, हितेश दीवान, जितेंद्र सिंह, आकाश मनहरे, निपेश प्रजापति, शुभा मनहरे, सोनल शर्मा, रचना सिंह, रानू धनगर, सुधा अवस्थी, सुमन दीवान आदि शामिल रहे।