Chhattisgarh Congress News: रायपुर पहुंचे राहुल गांधी के रणनीतिक सलाहकार सचिन राव
Chhattisgarh Congress News: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार वर्धा के तर्ज पर नवा रायपुर में गांधी आश्रम बनाने जा रही है।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Tue, 19 Oct 2021 01:02:43 PM (IST)
Updated Date: Tue, 19 Oct 2021 01:02:43 PM (IST)
Chhattisgarh Congress News: रायपुर, राज्य ब्यूरो। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के रणनीतिक सलाहकार सचिन राव पहुंचे। स्वामी विवेकानंद एयरपाेर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी अगुवानी की। वहीं मंत्री रविंद्र चाैबे, माेहम्मद अकबर भी साथ में माैजूद रहे। सभी नेता एयरपाेर्ट से नवा रायपुर के लिए रवाना हुए। वहां नवा रायपुर में प्रस्तावित सेवाग्राम का जायजा लेंगे। छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल के बीच राव के प्रवास से सरगर्मी बढ़ गयी है। राज्य सरकार वर्धा के तर्ज पर नवा रायपुर में गांधी आश्रम बनाने जा रही है। केंद्रीय संगठन के निर्देश पर राव आश्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हैं।
छत्तीसगढ़ में ढाई ढाई साल के फार्मूले की चर्चा के बीच राव के रायपुर पहुंचने को काफी अहम माना जा रहा है। पिछले दिनों मंत्री टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू दिल्ली रवाना हुए हैं। वहां उनकी केंद्रीय नेताओं से मुलाकात प्रस्तावित है। इस बीच राव रायपुर पहुंचकर गांधी आश्रम की तैयारियों के साथ-साथ पार्टी पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।