नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर: प्रदेश में हुए 140 करोड़ रुपये के Chhattisgarh Custom Milling Scam में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने पूर्व आइएएस अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर को 21 जुलाई तक रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में अब तक 3500 पन्नों चार्जशीट पेश की जा चुकी है।
जानकारी के अनुसार सिंडिकेट पूरे प्रदेश के 33 जिलों में फैला हुआ था, जहां 2,700 राइस मिलर्स से प्रति क्विंटल 20 रुपये की दर से अवैध वसूली की जा रही थी। इस बड़े सिंडिकेट का संचालन मार्कफेड के तत्कालीन एमडी मनोज सोनी कर रहे थे।
उनके निर्देश पर अनवर ढेबर और शराब दुकान से जुड़ी प्लेसमेंट एजेंसी के सिद्धार्थ सिंघानियां ने मिलर्स से यह अवैध रकम वसूली और उसे रायपुर पहुंचाया। यह पैसा रिटायर्ड आइएएस टुटेजा के माध्यम से कथित तौर पर रामगोपाल अग्रवाल तक पहुंचता था, जिन्हें इस पूरे खेल में ’खजाना किंग’ कहा जा रहा है।
भुगतान में वृद्धि और कट मनी की वसूली
घोटाले की जड़ें 2020-21 में छिपी हैं। इससे पहले मिलर्स को कस्टम मिलिंग के लिए प्रति क्विंटल 40 रुपये का भुगतान मिलता था। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इस भुगतान को बढ़ाकर 120 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया, लेकिन इसी के साथ 20 रुपये की कट मनी भी मिलर्स से वसूली जाने लगी। जिन मिलर्स ने यह अवैध पैसा दिया, उन्हें ही समय पर भुगतान मिला, जबकि पैसे न देने वाले मिलर्स के बिल रोक दिए गए।
जांच में सामने आया है कि मनोज सोनी ने अनवर ढेबर को वसूली का काम सौंपा था। अनवर ने यह जिम्मेदारी शराब दुकान प्लेसमेंट एजेंसी के सिद्धार्थ सिंघानियां को दी। शराब दुकान के कर्मचारियों ने वसूली कर रकम रायपुर पहुंचाई, जो फिर टुटेजा के हाथों होते हुए रामगोपाल अग्रवाल तक पहुंचती थी। जिला मार्केटिंग अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि वे केवल उन्हीं मिलर्स के बिल पास करें, जिन्होंने वसूली की रकम जमा की है।
यह भी पढ़ें: CG Cyber Fraud: पिछले डेढ़ साल में 107 करोड़ की साइबर ठगी, बैंककर्मी भी शामिल, 7 को भेजा गया जेल
इस घोटाले का राजफाश तब हुआ जब 2023 में ईडी को इसकी शिकायत मिली। अक्टूबर 2023 में मार्कफेड के तत्कालीन एमडी मनोज सोनी के रायपुर स्थित निवास सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की, इसमें करोड़ों की रिश्वतखोरी सामने आई। शुरुआती जांच के बाद 29 जनवरी 2024 को ईओडब्ल्यू ने पहली एफआइआर दर्ज की। इसमें रोशन चंद्राकर, प्रीतिका पूजा केरकेट्टा, अनिल टुटेजा, एजाज ढेबर, सिद्धार्थ सिंघानियां और रामगोपाल अग्रवाल सहित कई बड़े नाम शामिल हैं।