रायपुर। राज्य सरकार ने बीते 48 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। मंगलवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है, जिसमें अपर, संयुक्त और डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग की अवर सचिव क्लेमेन्टीना लकड़ा की ओर से जारी आदेश में राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड की सहायक महाप्रबंधक यामिनी पाण्डेय गुप्ता को रेरा का रजिस्ट्रार, रेरा की रजिस्ट्रार अनुप्रिया मिश्रा को राज्य निर्वाचन आयोग का अवर सचिव बनाया गया है।
अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य को नगरीय प्रशासन व विकास विभाग का अपर संचालक तथा हेमंत कुमार मत्स्यपाल को राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड का सहायक महाप्रबंधक बनाया गया है।
इनका भी तबादला
डा ऋतु वर्मा- मंत्रालय
प्रदीप कुमार साहू- अपर कलेक्टर, जशपुर
नरेन्द्र पैकरा- संयुक्त कलेक्टर, कबीरधाम
ऋषिकेश तिवारी- संयुक्त कलेक्टर, बस्तर
निशा नेताम मंडावी- संयुक्त कलेक्टर, बलौदाबाजार-भाटापारा
दुलीचंद बंजारे- संयुक्त कलेक्टर, गरियाबंद
युगल किशोर उर्वशा- संयुक्त कलेक्टर, बिलासपुर
मनीष साहू- संयुक्त कलेक्टर, बिलासपुर
प्रवीण तिवारी- डिप्टी कलेक्टर, रायगढ़
घनश्याम सिंह तंवर- डिप्टी कलेक्टर, बेमेतरा
तरूण साहू- डिप्टी कलेक्टर, बालोद
तुलसीदास मरकाम- डिप्टी कलेक्टर, गरियाबंद
हर्षलता वर्मा- डिप्टी कलेक्टर, कबीरधाम
गगन शर्मा- डिप्टी कलेक्टर, बस्तर
रमेश कुमार मोर- डिप्टी कलेक्टर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई