रायपुर। Coronavirus update in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना के प्रकोप ने हमें देश के शीर्ष पर लाकर खड़ा कर दिया है। स्थिति यह है कि सक्रिय मरीजों के मामले में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, गुजरात जैसे बड़े राज्यों को पीछे छोड़ कर देश में पांचवें नंबर पर आ गए हैं।
दरअसल राज्य में संक्रमण की दर मार्च के पहले सप्ताह के बाद बढ़नी शुरू हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मार्च के पहले सप्ताह में राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.99 फीसद पर था, जो दूसरे सप्ताह में यह बढ़कर 1.6 फीसद, तीसरे सप्ताह 1.8 फीसद और चौथे सप्ताह में छह फीसद पर चला गया है। मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। महज एक महीने में ही कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 2,774 से बढ़कर 22,057 पहुंच गई है। यानी सिर्फ 30 दिनों में 19,283 मरीज बढ़े हैं। इधर लगातार बढ़ते संक्रमितों की संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। संक्रमित होते मरीजों को न इलाज उपलब्ध हो रहा है न ही अस्पताल में बिस्तर।
- सक्रिय मरीजों में देश में पांचवें पर, राज्य में 30 दिनों में बढ़े की 19,283
- अब तक तीन लाख 44 हजार 624 मरीज मिले हैं, 4,131 की हो चुकी है मौत
संक्रमण बढ़ने के कारण
- मास्क, शारीरिक दूरी जैसे बचाव के नियमों के पालन में लोगों की लापरवाही।
- बाहर से आने वाले लोगों और संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग नहीं।
- मरीजों की मानिटरिंग और स्क्रीनिंग सहीं ढंग से नहीं होना।
- जांच और इलाज को लेकर व्यवस्था में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था में ढीलाई।
बचाव के लिए यह उपाय करें
- मास्क, शारीरिक दूरी जैसे बचाव के नियमों का पालन करें
- सर्दी, खांसी, बुखार समेत अन्य लक्षणों पर तुंरत कोरोना जांच कराएं।
- भीड़भाड़ से बचें, बाहर से आने पर अच्छे से हाथ, पैर धोकर घर में प्रवेश करें।
- यात्रा कर आएं हों या संक्रमित के संपर्क में हों खुद को आइसोलेट करें।
छत्तीसगढ़ में सप्ताहभर में संक्रमण और मौत
मार्च - सैंपल लिए - केस - मौत
24 - 11934 - 2106 - 29
25 - 13318 - 2419 - 15
26 - 15307 - 2665 - 22
27 - 39577 - 3162 - 13
28 - 24586 - 2153 - 15
29 - 8283 - 1423 - 20
30 - 27567 - 3108 - 35
------
देश में सर्वाधिक सक्रिय मरीज वाले पांच प्रमुख राज्य
राज्य - सक्रिय मामले
महाराष्ट्र - 3,41,887
कर्नाटक - 25,560
केरला - 24,960
पंजाब - 23,321
छत्तीसगढ़ - 22,057
देश के यह बड़े राज्य जहां छत्तीसगढ़ से कम हैं सक्रिय मरीज
राज्य - सक्रिय मामले
छत्तीसगढ़ 22,057
मध्यप्रदेश 16034
गुजरात - 12263
उत्तर प्रदेश - 9195
दिल्ली - 7492
बिहार - 1456
गंभीर रोगियों की संख्या बढ़ी
रायपुर एम्स के डायरेक्टर डा नितिन एम नागरकर का कहना है कि कोरोना के मरीज जिस तरह से सामने आ रहे हैं। यहां स्ट्रेन-2 अब तक कंफर्म तो नहीं हो पाया है। लेकिन पहले अधिकांश मरीज बिना लक्षण वाले आते थे। अब मरीजों के लक्षण हैं। उन्हें आक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। गंभीर रोगियों की संख्या बढ़ी है। किसी बीमारी से ग्रस्त मरीज के संक्रमित होने पर उसकी स्थिति पहले भी गंभीर हो रही थी। अब भी स्थिति वहीं है। लेकिन वर्तमान में सिर्फ कोरोना के मरीज भी अधिक गंभीर हो रहे हैं। लोगों से निवेदन है लापरवाही ना करें। आपकी सावधानी ही आपका बचाव है।