Chhattisgarh News: किसानों पर आज होगी धनवर्षा, राज्य सरकार खाते में डालेगी 3300 करोड़ रुपये
Rajiv Gandhi Kisan nyay yojana भूपेश बघेल अपने कैबिनेट सदस्यों के साथ दोपहर 12 बजे अपने निवास स्थित कार्यालय से योजना की शुरुआत करेंगे।
By Himanshu Sharma
Edited By: Himanshu Sharma
Publish Date: Thu, 21 May 2020 10:12:43 AM (IST)
Updated Date: Thu, 21 May 2020 11:04:11 AM (IST)
राज्य सरकार किसानों के बैंक खाते में डालेगी 3300 करोड़ रुपये।रायपुर। Rajiv Gandhi Kisan nyay yojana: छत्तीसगढ़ सरकार पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के शहादत दिवस 21 मई को किसानों के लिए न्याय योजना शुरू कर रही है। कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कैबिनेट सदस्यों के साथ दोपहर 12 बजे अपने निवास स्थित कार्यालय से योजना की शुरुआत करेंगे।
19 लाख किसानों को 5700 करोड़ रुपये
योजना के तहत प्रदेश के 19 लाख किसानों को चार किस्तों में 5700 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। गुरुवार को पहली किस्त के रूप में 3300 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खाते में ऑनलाइन जमा हो जाएगा। प्रदेश सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने और कृषि के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित करने लिए यह महत्वाकांक्षी योजना लागू कर रही है। इस योजना से न केवल प्रदेश में फसल उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि किसानों को उनकी उपज का सही दाम भी मिलेगा।
योजना के अन्तर्गत पंजीकृत किसानों के बैंक खाते में डी.बी.टी. (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांस्फर) के माध्यम से सीधे राशि अंतरित की जाएगी। योजना के विस्तार में खरीफ में धान, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो- कुटकी, रागी एवं रबी में गन्नो की फसलों को भी आदान सहायता अनुदान दिया जाना प्रस्तावित है।