रायपुर । Chhattisgarh Government Revenue : कोरोना लॉकडाउन के चौथे चरण के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पंजीयन कार्यालयों को बुधवार से रोज खोलने का आदेश जारी किया है। इसका मतलब यह है कि अब सभी पंजीयन कार्यालय सप्ताह में सभी कार्य दिवस के लिए खुले रहेंगे। पंजीयन के लिए आनलाइन नंबर लगाना पड़ेगा।
पंजीयन कार्यालयों के बंद रहने से राज्य सरकार को दो माह के दौरान करीब 155 करोड़ स्र्पये राजस्व की छति हुई है। इस छति को देखते हुए अब राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। इससे पहले पिछले सप्ताह पंजीयन कार्यालयों को तीन कार्यदिवस में खोलने का आदेश जारी किया गया था। ऑनलाइन पंजीयन के लिए विभागीय वेबसाइट पर लिंक खुली है। इच्छुक व्यक्ति लिंक पर जाकर ऑनलाइन नंबर लगा सकते हैं।
कार्यालयों में 50 फीसद उपस्थिति सुनिश्चित करने के आदेश
राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन अवधि में राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों एवं विभागों के अंतर्गत निगम, मंडल, आयोग एवं अन्य प्रशासकीय ईकाइयों तथा कार्यालय में 50 फीसदी अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए है। इसके पूर्व राज्य शासन ने लॉकडाउन अवधि में कार्यालय संचालन के लिए एक तिहाई अधिकारी- कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कर रोस्टर के माध्यम से ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए थे।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से आज जारी पत्र में राज्य के सभी विभागों के भारसाधक सचिव, सभी संभागायुक्त, कलेक्टरों और सभी विभागाघ्यक्षों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया है।