Rice Price : 500 रुपए क्विंटल बढ़ गए इस खास चावल के दाम, दालें भी हुई महंगी
Jawa Phool Rice Price : थोक मार्केट में जवाफूल इन दिनों 5900 से 6400 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया है।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 18 Jun 2019 06:08:54 AM (IST)
Updated Date: Tue, 18 Jun 2019 11:25:32 AM (IST)

रायपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। धान की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते जवाफूल की कीमतों में 500 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आ गई है। हालांकि दूसरे चावल की कीमतों में कोई तेजी-मंदी नहीं है। अनाज व्यापारियों का कहना है कि अब पुराना चावल समाप्त हो चुका है तथा नए चावल का आना शुरू हुआ है और इसमें ही तेजी आई है। थोक मार्केट में जवाफूल इन दिनों 5900 से 6400 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया है।
आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में थोड़ी और तेजी आ सकती है। दूसरी ओर इन दिनों दाल मार्केट में एक बार फिर से अघोषित शॉर्टेज की स्थिति पैदा होने लगी है। विशेषकर राहर दाल व चना दाल की कीमतों में तेजी आ रही है। बताया जा रहा है कि बीते दो महीनों में राहर दाल 12 रुपये किलो तेज हो गई है। इन दिनों राहर दाल 100 रुपये किलो तथा चना दाल 80 रुपये किलो पहुंच गई है।
आटा भी महंगा
गेहूं की कीमतों में तेजी के चलते इन दिनों आटा महंगा हो गया है। 155 रुपये में पांच किलो मिलने वाला ब्रांडेड आटा इन दिनों 170 रुपये तक बिक रहा है। इस प्रकार आटे में भी तीन रुपये किलो की तेजी आ गई है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह तेजी और बढ़ सकती है।
शक्कर में तेजी व खाद्य तेल स्थिर
शक्कर की कीमतों में अब अघोषित शॉर्टेज पैदा हो रही है। शक्कर थोक में 3400 रुपये प्रति क्विंटल फिर से पार हो गई है। इसके साथ ही बाजार में कमजोर लिवाली के चलते खाद्य तेलों में स्थिरता बनी हुई है।