Chhattisgarh News : राज्य में एक लाख मीट्रिक टन चावल बांटा
Chhattisgarh News :भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर का दावा, कोरोनाकाल में गरीबों को मुफ्त में राशन बांटने का कार्य जारी रखा था।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Tue, 06 Jul 2021 07:00:00 AM (IST)
Updated Date: Tue, 06 Jul 2021 07:00:51 AM (IST)

रायपुर। Chhattisgarh News : भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर ने कोरोनाकाल में गरीबों को मुफ्त में राशन बांटने का कार्य जारी रखा था। इसके लिए निगम ने पूरे देश में पुन: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की है।
सोमवार को पत्रकार वार्ता में भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के महाप्रबंधक अनुपम दुबे ने बताया कि राज्य में मई-जून में एक लाख मीट्रिक टन चावल आवंटित किया गया। इसमें मुफ्त में पांच किलो प्रति व्यक्ति प्रति माह का आवंटन किया गया। इसका शत-प्रतिशत उठाव पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य में करीब दो करोड़ लाभार्थी को लाभ हुआ है।
उन्होंने आगे कि बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना चार, जिसकी शुरुआत एक जुलाई 2021 से हो चुकी है। इस योजना के अंतर्गत एक लाख मीट्रिक टन प्रति माह का चावल जुलाई 2021 से नवंबर 2021 तक लाभार्थियों को मुफ्त पांच किलो प्रति व्यक्ति प्रति माह प्रदाय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक 0.55 लाख मीट्रिक टन चावल का आवंटन किया जा चुका है।
कोरोना काल में की विभिन्ना राज्यों में आपूर्ति
भारतीय निगम छत्तीसगढ़ ने कोविड महामारी के दौरान भी चावल उपार्जन कार्य जारी रखा। इसके तहत अप्रैल 2020 से लेकर जून 2021 तक 1103 रेकों के माध्यम से 29.43 लाख मीट्रिक टन चावल पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र आदि राज्यों को भेजा गया है। साथ ही विभिन्ना राज्यों को रोड परिवहन से 2.01 लाख मीट्रिक टन चावल की आपूर्ति की गई है। वहीं निगम द्वारा कोविड महामारी के दौरान 33.60 लाख मीट्रिक टन चावल का उपार्जन किया गया है।