Chhattisgarh News: जो ठीक से काम नहीं करेगा, उसे देना होगा इस्तीफा : दिनेश कुमार
Chhattisgarh News: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बोले- जो झुकता है वही दिल जीतता है माला पहनने वाले से बड़ा माला पहनाने वाला होता है।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Tue, 21 Sep 2021 03:19:23 PM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Sep 2021 03:19:23 PM (IST)

Chhattisgarh News: रायपुर। जो पदाधिकारी ठीक से काम नहीं करेगा, उसे खुद इस्तीफा देना होगा या हम उसे बदल देंगे। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग पूरे देश में महत्वपूर्ण विभाग हैं, इसे हमें और भी मजबूती प्रदान करने के लिए ईमानदारी से कार्य करना होगा। यह बातें राजीव भवन रायपुर में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक प्रभारी दिनेश कुमार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रादेशिक सम्मेलन में कही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री अमरजीत भगत मौजूद रहे। वहीं समापन अवसर पर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल रहे। इस दौरान पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग की संख्या लगभग 54 फीसद आबादी को ध्यान में रखकर राजीव भवन में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व प्रदेश पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विशेष अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, गिरीश देवांगन, रामगोपाल अग्रवाल, विनोद वर्मा, चंद्रशेखर शुक्ला सहित छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के सह प्रभारी दिनेश कुमार उपस्थित हुए।
मंत्री अमरजीत भगत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिसकी जितनी तदाद, उसकी उतनी हिस्सेदारी। यह नारा सिर्फ कागजों या चिल्लाने के लिए नहीं है। बल्कि इसे हम सब पिछड़ा वर्ग के साथियों को आत्मसात करना होगा। अब वो वक्त आ गया है कि जो पिछड़ों की बात करेगा, वहीं छत्तीसगढ़ में राज करेगा। कांग्रेस पार्टी से अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति संकल्पित रूप से जुड़ा हुआ है। पिछड़ा वर्ग प्रदेश में अपनी आबादी के हिसाब से सरकार बनाने की फैसला करती है।
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि भाजपा मुद्दाविहीन हो चुकी है। वे कांग्रेस को थूककर बहा देने की बात करते हैं, लेकिन वह भूल जाते हैं कि कांग्रेस की जड़े बगैर जयचंद के नही हिलाई जा सकती। उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने पद में आते ही 27 फीसद आरक्षण का विधेयक पास कराया, लेकिन भाजपा की साजिश से यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आरक्षण की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में ओबीसी में तूफान आ जाना था, लेकिन हम चुप हैं, यह चिंता का विषय है।
इस अवसर पर अपने मुख्य अतिथि के आसंदी से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हमें जीवन में यह सीख लेनी चाहिए छोटे से बड़ा बना जा सकता है। कभी अहंकार नहीं करना चाहिए। खड़ा पेड़ तूफान में गिर जाता है, लेकिन छोटे पौधे फिर से खड़े हो जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सम्मान पाने वाले से बड़ा सम्मान करने वाला होता है। जब हम किसी को फूल की माला पहनाते हैं तो वह हमारे सामने झुक जाता है। झुक कर ही संसार को जीता जा सकता है।
सभा को खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला ने भी संबोधित किया। दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में ताम्रध्वज साहू ने पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।