Chhattisgarh Open School Result 2021 DECLARED: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल 12वीं बोर्ड का परिणाम जारी, 98.20 फीसद रहा परिणाम
Chhattisgarh Open School Result 2021 DECLARED: : मुख्य और अवसर परीक्षा 2021 के परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने किया जारी।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Sat, 31 Jul 2021 12:18:44 PM (IST)
Updated Date: Sat, 31 Jul 2021 01:30:02 PM (IST)

Chhattisgarh Open School Result 2021 DECLARED: : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की ओर से आयोजित हायर सेकेंडरी मुख्य और अवसर परीक्षा 2021 का परीक्षा शनिवार को दोपहर 12 बजे जारी किया गया। स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परीक्षा परिणाम आनलाइन जारी किया। परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट www.sos.cg.nic.in पर देख सकते हैं। इस परीक्षा में 79 हजार 764 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे इनमें 78 हजार 164 शामिल हुए। 98.20 फीसद बच्चे उत्तीर्ण हुए।
इस बार घर बैठे हुई थी परीक्षा
कोरोना महामारी के कारण ओपन स्कूल बोर्ड की परीक्षा इस साल बच्चों ने घर बैठे ही दी थी। ओपन स्कूल की ओर से छात्र - छात्राओं को उत्तर-पुस्तिका और प्रश्न पत्र घर ले जाने के लिए दिया गया था। ओपन स्कूल ने तार्किक सवाल पूछे थे जिसे बच्चों को ओपन बुक एग्जाम के पैटर्न में हल करना था। पिछली बार भी ओपन स्कूल की परीक्षा में असाइनमेंट के आधार पर परीक्षा आयोजित की गई थी।
इतने परीक्षार्थी हुए पास
परीक्षा में पंजीकृत 79 हजार 764 छात्र - छात्राओं में से 78 हजार 164 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 115 छात्र - छात्राओं का परीक्षा फल विभिन्न कारणों से रोका गया। आरटीडी योजना के अंतर्गत 16 हजार 608 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। शेष 61 हजार 511 छात्र - छात्राओं का परिणाम घोषित किया गया। उत्तीर्ण हुए कुल छात्र - छात्राओं की संख्या 60 हजार 409 है और परीक्षाफल 98.20 प्रतिशत रहा। अनुउत्तीर्ण छात्र - छात्राओं की संख्या 1102 है, जो कुल घोषित परीक्षा परिणाम का 1.8 प्रतिशत है। घोषित परीक्षा परिणाम में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र - छात्राओं की संख्या 52 हजार 304 है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र - छात्राओं की संख्या 6 हजार 982 है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र - छात्राओं की संख्या एक हजार 119 है। 4 छात्र - छात्राओं को पास श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किया गया है।