Chhattisgarh: वर्ष 2024-25 के लिए बजट की तैयारियां शुरू, 1.30 लाख करोड़ से अधिक का होगा बजट, विभागों से मंगाया प्रस्ताव
Chhattisgarh Budget 2024-25: राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक अधिकतम कुल 1.21 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Mon, 27 Nov 2023 11:48:01 AM (IST)
Updated Date: Mon, 27 Nov 2023 11:51:26 AM (IST)
HighLights
- शासन 20 से अधिक विभागों के साथ कर चुका बैठक।
- घोषणा-पत्र में कांग्रेस-भाजपा ने जो घोषणाएं की हैं, उसमें 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने का अनुमान
- छत्तीसगढ़ पर अलग-अलग बैंकों व वित्त समूहों का 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है।
अजय रघुवंशी, रायपुर(नईदुनिया)।Chhattisgarh Budget 2024-25: प्रदेश में 2024-25 के बजट की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीस से ज्यादा विभागों के साथ बजट के लिए बैठकों में चर्चा हो चुकी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार 2023-24 के बजट से अधिकतम सात प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश शासन से प्राप्त हुआ है, लिहाजा इस बार का बजट 1.30 से 1.35 लाख करोड़ रुपये के बीच होगा। साथ ही विभिन्न विभागों में खाली पदों की जानकारी भी मंगाई गई है। ऐसे में संकेत साफ है कि नई सरकार के गठन के बाद विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेज होगी।
वित्त विभाग के अधिकारियों के अनुसार पुलिस विभाग के अलावा अन्य विभागों में खाली पदों के लिए भी बजट में प्रविधान बनाए जा रहे हैं। शासन ने वाणिज्यिक कर, राजस्व, खनिज, परिवहन को राजस्व वसूली की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले वित्त विभाग ने सभी विभागों को 30 नवंबर तक बजट प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं।
वाणिज्यिक कर विभाग को 11 हजार करोड़ का राजस्व
राजस्व में प्रमुख योगदान देने वाले विभागों को राजस्व वसूली की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। वाणिज्यिक कर विभाग (राज्य जीएसटी) ने अक्टूबर महीने तक 11,900 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त कर लिया है, जो कि तय लक्ष्य का 54 प्रतिशत है। वाणिज्यिक कर विभाग ने इस वर्ष 22 हजार करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा है।
चुनावी वादा पूरा करने में खर्च होंगे 65 हजार करोड़ से अधिक
आर्थिक विश्लेषकों के मुताबिक विधानसभा चुनाव के घोषणा-पत्र में कांग्रेस-भाजपा ने जो घोषणाएं की हैं, उसमें 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने का अनुमान है। इनमें धान खरीदी, किसानों की कर्ज माफी, रसोई गैस सब्सिडी, महिला स्व-सहायता समूहों की कर्ज माफी आदि शामिल हैं। वित्त विभाग के अनुसार वर्तमान में छत्तीसगढ़ पर अलग-अलग बैंकों व वित्त समूहों का 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है।
साल-दर-साल बढ़ा बजट का आकार
राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक अधिकतम कुल 1.21 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, जो कि वित्तीय वर्ष 2022-23 की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक रहा। वर्ष 2014-15 में बजट का आकार पहली बार 50 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंचा था। अनुपूरक को मिलाकर इसका कुल आकार 54 हजार 710 करोड़ रुपये हुआ। यह 2013-14 की तुलना में 24 प्रतिशत ज्यादा रहा। 2018 में डा. रमन सिंह ने भाजपा सरकार का अंतिम बजट 83 हजार 179 करोड़ रुपये का पेश किया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2019 में अपना पहला बजट 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्तुत किया। 2022-23 में इसका आकार एक लाख चार हजार करोड़ रुपये व 2023-24 में यह 1.21 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिसमें 6,031 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया गया था।