
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना को 25 वर्ष पूरे हो गए हैं। राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित 'छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव' कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Chhattisgarh) किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में 14,260 करोड़ के विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर रजत महोत्सव का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम आवास योजना के 5 हितग्राहियों को चाबियां सौंपीं। इसके साथ ही 51 हजार हितग्राहियों को भी चाबियां दी गई हैं। इस दौरान सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया। अब वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश को संवार रहे हैं। सीएम ने कहा कि इससे पहले पीएम मोदी ने राज्य के कोने-कोने का दौरा किया था।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने आदिवासी संग्रहालय का उद्घाटन किया। साथ ही पीएम मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह की मूर्ति का अनावरण किया। यह आधुनिक और डिजिटल संग्रहालय छत्तीसगढ़ के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की अमर गाथा को समर्पित है। यहां 14 गैलरियों के माध्यम से राज्य के जननायकों की गाथाएं जीवंत हो उठती हैं। संग्रहालय में करीब 650 मूर्तियां स्थापित की गई हैं, जो आदिवासी विद्रोहों और आंदोलनों के ऐतिहासिक क्षणों को दर्शाती हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवा रायपुर के सेक्टर-19 स्थित नए विधानसभा भवन में पहुंच चुके हैं। राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। यहां उन्होंने एक पेड़ मां के नाम लगाया। वहीं अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिभा का अनावरण किया। कुछ देर में वे ‘इको-फ्रेंडली’ नए भवन का लोकार्पण किया।
इस दौरान उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवा रायपुर के सेक्टर-20 में नवनिर्मित ब्रह्माकुमारी संस्थान का भव्य शांति शिखर रिट्रीट सेंटर ‘एकेडमी फार ए पीसफुल वर्ल्ड’ का उद्घाटन किया। 1.5 एकड़ में ये शांति शिखर ध्यान केंद्र बना हुआ है। ब्रह्माकुमारी शांति शिखर पहुंचने पर पीएम मोदी का माला और खुमड़ी पहनाकर स्वागत किया गया है।
LIVE: ब्रह्म कुमारीज शांति शिखर उद्घाटन समारोह, नवा रायपुर #RajatMahotsavWithModiJi https://t.co/630xy9Gaih
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 1, 2025
रजत महोत्सव कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री तय समय से पहले विशेष विमान से 9.22 बजे माना एयरपोर्ट पर पहुंचे। पीएम मोदी 64 गाड़ियों के काफिले के साथ एयरपोर्ट से सत्यसांई अस्पताल के लिए निकल गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवा रायपुर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी हृदय अस्पताल पहुंच चुके हैं। यहां पहुंचने पर उन्होंने हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया। प्रधानमंत्री से मिलने के लिए छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडिशा, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र सहित अलग-अलग राज्यों से सर्जरी करवाने वाले बच्चे और उनके स्वजन पहुंचे हुए हैं।
ज्ञात हो कि समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय श्री सत्य साईं अस्पताल विगत 13 सालों से बिना किसी शुल्क के बच्चों को नया जीवन दान दे रहा है। अस्पताल में अब तक 20 हजार से अधिक बच्चों के दिल की सफल सर्जरी की जा चुकी है। वहीं डेढ़ लाख से अधिक की ओपीडी की जा चुकी है। यहां न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि देश-विदेश के भी बच्चों के हृदय की सफल सर्जरी की गई है।
रायपुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पद्म विभूषण तीजन बाई और लेखक पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल का हालचाल जाना।
एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत में पारंपरिक नृत्य किया गया। रायपुर एयरपोर्ट से निकलकर पीएम मोदी सत्य साईं अस्पताल पहुंचे। इस दौरान रास्तेभर स्कूली छात्र और स्थानीय लोग उनके स्वागत में खड़े रहे। श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में दिल की बात कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
पीएम नरेन्द्र मोदी बच्चों से दिल की बात कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों से पूछा है कि वे बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं। इस पर कोरबा जिले की एक बच्ची ने कहा कि वह भी बड़े होकर डाक्टर बनना चाहती है। जिस तरह से उसके हृदय रोग का इलाज हुआ, वैसे ही वह भी डाक्टर बनकर करेगी और बच्चों को नया जीवन देगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री सत्य साईं संजीवनी बाल हृदय अस्पताल से इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी ऐसा ही अस्पताल बनाने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने सत्य साईं द्वारा जल संरक्षण को लेकर किए गए कार्यों का भी यहां उल्लेख किया है। उन्होंने जल संरक्षण का संदेश दिया।
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने एक्स पर ट्वीट कर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की अनेकानेक शुभकामनाएं। प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नित-नए मानदंड गढ़ने में जुटा है। कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे यहां के कई इलाके आज विकास की प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। मुझे भरोसा…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2025