_20251126_95041.webp)
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, रायपुर: छत्तीसगढ़ को देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित 'इन्वेस्टर कनेक्ट' कार्यक्रम में बड़ी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में हुए इस आयोजन में राज्य को 6,800 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जो औद्योगिक और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देंगे। इन परियोजनाओं से आगामी वर्षों में 3,000 से अधिक नए रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है।

मंगलवार को दिल्ली के होटल 'द ललित' में आयोजित इस कार्यक्रम में स्टील, ऊर्जा, और पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों ने गहरी रुचि दिखाई। कंपनियों ने कुल 6321.25 करोड़ रुपये का औद्योगिक निवेश और 505 करोड़ रुपये का पर्यटन निवेश प्रस्तावित किया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उद्योगपतियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ आज देश के सबसे भरोसेमंद, स्थिर और तेज़ी से उभरते हुए औद्योगिक गंतव्यों में शामिल है। उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि सिंगल विंडो सिस्टम के तहत अनुमतियां अब पहले की तुलना में अधिक तेज़ी और पारदर्शिता के साथ जारी हो रही हैं, जिससे राज्य में उद्योग लगाना पहले से कहीं अधिक आसान हो गया है। उन्होंने राज्य में कोयला, लौह अयस्क, लिथियम जैसे महत्वपूर्ण खनिजों की प्रचुरता को भी रेखांकित किया।

यह भी पढ़ें- Mahanadi Water Dispute: ओडिशा ने मांगा बेसिन से अधिक पानी... CG असहमत, ट्रिब्यूनल ने राज्यों को दिया मौका
इस नए निवेश के साथ, छत्तीसगढ़ को अब तक कुल 7.90 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, भारत सरकार के केमिकल और उर्वरक मंत्रालय के सचिव अमित अग्रवाल, इस्पात मंत्रालय के सचिव संदीप पौंडरिक, सीएसआइडीसी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा, मुख्य सचिव विकास शील, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, पर्यटन विभाग के सचिव रोहित यादव समेत अन्य मौजूद रहे। जिन्होंने निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। इससे पहले बैंगलुरू, अहमदाबाद और मुंबई जैसे शहरों में भी इन्वेस्टर कनेक्ट आयोजित किए जा चुके हैं।