नईदुनिया प्रतिनिधि, नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के ग्राम बारीडीह में सोमवार रात अज्ञात वाहन ने 17 गोवंशों को बेरहमी से कुचल दिया। वहीं रायपुर में चर्चित सूदखोरी और धमकाने के मामलों में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और उसके भाई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में माओवादियों ने दो शिक्षा दूतों की हत्या कर दी। एक नजर छत्तीसगढ़ की बुधवार की दिनभर की बड़ी खबरों पर।
हाईकोर्ट की चीख अनसुनी, अज्ञात वाहन ने 17 मवेशियों को बेरहमी से कुचला, 13 ने मौके पर ही तोड़ा दम
बिलासपुर हाईकोर्ट की टिप्पणी 'सड़कों पर मवेशी नहीं दिखना चाहिए' बेअसर नजर आ रही है। एक बार फिर बिलासपुर जिले के ग्राम बारीडीह में सोमवार रात अज्ञात वाहन ने 17 गोवंशों को बेरहमी से कुचल दिया। इस घटना में 13 मवेशियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। यह मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। हाईकोर्ट ने सड़कों को मवेशी-मुक्त बनाने के लिए बार-बार सख्त निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके प्रदेश में ऐसी घटना थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
रायपुर में तोमर बंधुओं पर पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, हिस्ट्रीशीटर रोहित की पत्नी को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चर्चित सूदखोरी और धमकाने के मामलों में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और उसके भाई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। इस बीच पुलिस ने रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर को गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, फरार होने के बावजूद तोमर बंधु अपने संपर्क में लगे लोगों से लगातार संपर्क बनाए हुए थे, जिसके कुछ पुख्ता इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे हैं।
Violent Maoist Attack in Chattisgarh: दो शिक्षा दूतों की हत्या, मोबाइल टावर में लगाई आग
छत्तीसगढ़ में माओवादियों की हिंसक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। 14 जुलाई की रात नक्सलियों ने दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया। बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में माओवादियों ने दो शिक्षा दूतों की हत्या कर दी, वहीं नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में मोबाइल टावर (जिओ) में आगजनी की घटना को अंजाम दिया।
CG Monsoon Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा में गरमाया जल जीवन मिशन और CSR मद का मुद्दा, विपक्ष का वॉकआउट
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान दो अहम मुद्दों बस्तर में CSR मद की राशि और जल जीवन मिशन की प्रगति को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस देखने को मिली। सदन में आंकड़ों को लेकर हंगामा इतना बढ़ा कि विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया।