रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। एबी फिल्म्स के बैनर तले शुक्रवार को छत्तीसगढ़ी फिल्म "मोर मया ला राखे रहिबे रिलीज हुई। रिलीज से पहले ही फिल्म के गीतों को इंटरनेट पर लाखों लोगों ने पसंद किया।
फिल्म का प्रमोशन भोजपुरी फिल्म के खलनायक बिपिन सिंह, नायिका तनुश्री, प्रतिभा पांडेय, नायिका के पिता की भूमिका निभाने वाले ललित उपाध्याय एवं निर्माता अभिनेता बाबी खान ने किया। फिल्म श्याम टाकीज के साथ मल्टीप्लेक्स और भिलाई में सूर्या माल के पीवीआर सहित अनेक शहरों में प्रदर्शित की गई। निर्देशन राजेश नायक ने किया है।
फिल्म का गीत "सुनले रे मोर ज्वारा" दर्शकों की जुबां पर चढ़ चुका है।
फिल्म के निर्माता एवं नायक बाबी खान है। खलनायक राजेश नायक भोजपुरी फिल्मों के हास्य अभिनेता आनंद मोहन शमशीर सिवानी, रवि साहू, अनुराधा दुबे, स्व. पुष्पांजलि शर्मा, छालीवुड के कामेडियन शैलेन्द्र भट्ट, शैलेष साहू, डा. रियाज अनवर, राजेन्द्र कर्ण, टेसू डोंगरे, प्रताप निषाद, शारदा, सीताराम सिन्हा,रानी यादव ने अभिनय किया है। भोजपुरी की सीमा ने फिल्म में एक आइटम सांग में डांस किया है।
फिल्म की पटकथा, संवाद सलाम इरानी का गीतकार और संगीतकार राजेश नायक हैं। एसोसिएट डायरेक्टर भूपेन्द्र चन्दनिया और मेकअपमेन आलेख जेना है। फिल्म में कोरियोग्राफी स्व. निशांत उपाध्याय, दिलीप बैस, चंदन दीप, नंदू तांडी ने की है। फाइट मास्टर बीरबल पाणिग्रही हैं। कैमरामैन तोरण राजपूत और लक्ष्मण यादव, श्रीमंत बॉरिक एवं प्रोडक्शन मैनेजर सूरज साहू, सहायक प्रोडक्शन मैनेजर रिंकू साहू हैं।
सुपर स्टार अनुज शर्मा ने भी इस फिल्म में गीत "मोला तें करन दे ना ओ" गाया है। इनके अलावा गायक सुनील सोनी, अलका चंद्राकर, शैल किरण, शेख अमीन ने भी स्वर दिया है। फिल्म छत्तीसगढ़ी व भोजपुरी दो भाषाओं में बनाई गई है। भोजपुरी में इसका नाम "पीरीतिया काहे तू लगवलू" है। इसके डायरेक्टर मिथलेश अविनाश हैं।