
रायपर। Raipur News छत्तीसगढ़ की पहली महिला निर्देशक भारती वर्मा की फिल्म जीरो बनही हीरो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। आलम ये है कि सिनेमाघर खचाखच हो गए हैं। लोगों को फिल्म का कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आ रहा है। फिल्म मनोरंजन के साथ ही बेहतरीन संदेश देती है। फिल्म कहती है कि अच्छी सोच से ही गांव का विकास संभव है। फिल्म यह भी बताती है कि युवा सोशल मीडिया का इस्तेमाल टाइम पास के लिए न करें बल्कि गांव, राज्य और देश की बेहतरी के लिए करें।
भारती वर्मा ने बताया, कहानी को हमने बड़ी ही खूबसूरती से पिरोया है। गाने दिल को छू लेने वाले हैं। आ मास्टर की कॉमेडी खूब हंसाती है। बेहद खूबसूरत लोकेशंस में गाने फिल्माए गए हैं। चुनावी राजनीति पर करारा व्यंग्य है। इसलिए लोगों को फिल्म पसंद आ रही है।
साफ सुथरे संवाद
इस फिल्म में साफ सुथरे संवाद हैं, जो फिल्म की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं। यह फिल्म एक तरह से फैमिली पैकेज है जिसे परिवार के साथ देखा जा सकता है। महिला होने के नाते भारती ने ममता की महत्ता के लिए विशेष गाना ( लोरी) भी डाला गया है जो बहुत भावुक कर देता है। कुल मिलाकर फिल्म युवाओं को संदेश देने वाली है। जिसमें एंटरटेनमेंट का तड़का डाला गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा के इतिहास में रायपुर की रहने वाली भारती वर्मा पहली डायरेक्टर है जिनकी फिल्म जीरो बनही हीरो 30 जून को छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित हुई। उन्होंने इसकी कहानी खुद ही लिखी है। और फिल्म के अंत में एक सामाजिक संदेश भी दिया गया है। फिल्म की शूटिंग रायपुर, देवबलौदा, मैनपाट के अलावा भिलाई में की गई है। वहीं अधिकांश शूटिंग ग्रामीण इलाकों में हुई है।