
रायपुर। Chhattisgarhi Songs छत्तीसगढ़ी गीतों की श्रृंखला पर बन रही सावन सीरीज का दूसरा गाना जोगनी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो चुका है। गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है। 40 घंटे के भीतर गाने को डेढ़ लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। गाने में अमृता कुशवाहा और हिमांशु यादव ने मुख्य किरदार निभाया है, वहीं ओमेश प्रोजेक्ट और लोकप्रिय गायिका मोनिका वर्मा ने आवाज दी है। गाने की शूटिंग रायगढ़ और खरसिया जैसे प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण जगहों में हुई है। इससे करीब नौ महीने पहले रिलीज हुए सावन सीरीज के पहले गाने मया देके मया लेले को अभी तक 17 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
नई तकनीकों के साथ नए प्रयोगों से छत्तीसगढ़ी गीतों को काफी पसंद किया जा रहा है। हाल में ऐसे कई गाने हैं, जो रिजीज हुए हैं। उन्हें पांच करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। रायगढ़ राजा..कोसा के सारी..कनीहा मा करधन ऐसे गीत है, जो कम समय में काफी प्रसारित हुए। गानों की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण है गाने की आधुनिकता। कम समय में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से गाने को अधिक लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इससे युवाओं को पहचान भी मिल रही है। प्रसिद्धि के चलते युवाओं का रुझान भी छत्तीसगढ़ी गीतों के प्रति बढ़ा है।

सिंगर और शूटिंग से लेकर कस्टयूम हो बेहतर : प्रोड्यूसर अंकित कुशवाहा
छत्तीसगढ़ी गीतों के युवा प्रोड्यूसर अंकित कुशवाहा ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के कारण आज छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत अधिक से अधिक लागों तक पहुंच जाती है। आजकल के गाने के लोकप्रियता का यह मुख्य कारण है। गाने के कलाकारों का चयन, गीत के टोन, सिंगर, शूटिंग के लिए जगह और कस्टयूम पर आजकल ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। प्रोड्यूसर पैसों की चिंता किए बगैर कंटेट की गुणवत्ता पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। यहीं कारण है कि छत्तीसढ़ी गीतों को लोकप्रियता मिल रही है।
रिक्रीएशन का ज्यादा डिमांडिंग : अनुराग देवांगन
म्यूजिक डायरेक्टर अनुराग देवांगन ने बताया कि आजकल रिक्रीएशन का जमाना है। पुराने गाने को नया म्यूजिक देकर प्रस्तुत किया जा रहा है। ज्यादातर युवा वेस्टर्न म्यूजिक पसंद करते हंै। उसी हिसाब से छत्तीसगढ़ी गीतों में भी म्यूजिक दिया जा रहा है। प्राचीन वाद्ययंत्रों की आवाज बहुत ही कम सुनाई पड़ती है। इंटरनेट के इस जमाने में आजकल वीडियो तेजी से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच रहे हैं।
बदला म्यूजिक का टेस्ट: ओमेश प्रोजेक्ट
सिंगर ओमेश प्रोजेक्ट ने बताया कि आज म्यूजिक का टेस्ट पूरी तरह से बदल चुका है। लोग हमेशा नए की चाह रखते हैं, इसलिए कलाकारों को स्वतंत्रता रहती है कि अपने आपको किस तरह से पेश किया जाए। इसके साथ सबसे बड़ा बदलाव वीडियो की गुणवत्ता में देखने को मिलती है। एडवांस फीचर से लैस और बेहतर गुणवत्ता वाले कैमरे का उपयोग गाने के वीडियो शूट करने के लिए किया जा रहा है, जिसका बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है।