Crime Petrol देख बच्चे ने दी हत्या की जानकारी, पुलिस पहुंची तो हुआ ऐसा खुलासा
Crime Petrol बाद में सूचना देने वाले व्यक्ति के नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, तब उनका नंबर बंद मिला। ...और पढ़ें
By Edited By:
Publish Date: Wed, 30 Jan 2019 03:00:58 PM (IST)Updated Date: Wed, 30 Jan 2019 03:15:23 PM (IST)

कोरबा। क्राइम पेट्रोल देखने के बाद बच्चे ने 112 डायल कर हत्या होने की जानकारी पुलिस टीम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में टीम के अधिकारी भी स्थल पर पहुंच गए, तब वास्तविकता का खुलासा हुआ।
घटना बाल्को क्षेत्र में घटित हुई। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम पांच बजे 13 वर्षीय एक बालक ने अपने पिता के मोबाइल से 112 डायल किया और गुरुद्वारा के पीछे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हत्या होने की जानकारी दी। रायपुुर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम से निर्धारित पाइंट पर 112 टीम को इसकी सूचना दी गई।
जानकारी मिलते ही 112 की टीम ने कंट्रोल रूम में जानकारी दी और स्थल पर जा पहुंची। इसके बाद थाना से भी पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंंच गई। टीम ने पहले गुरुद्वारा के पीछे जाकर शव की तलाश की, पर कोई शव नहीं मिला। बाद में सूचना देने वाले व्यक्ति के नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, तब उनका नंबर बंद मिला।
मोबाइल लोकेशन लेने के बाद पुलिस सूचना देने वाले व्यक्ति के घर जा पहुंची। पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि 13 वर्षीय बालक ने क्राइम पेट्रोल देख कर झूठी खबर दी और मोबाइल को बंद कर दिया। वह देखना चाहता था कि पुलिस मौके पर पहुंचती है अथवा नहीं । पुलिस ने बच्चे व परिजनों को समझाइश दी और वापस लौट गई।