रायपुर। Spiritual Path: हर साल सेंट पॉल्स चर्च में ग्रीष्मकालीन अवकाश में बाइबिल संबंधी अध्यात्मिक ज्ञान और सेवाभावी कार्यों को करने के प्रति जागरूकता फैलाने शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इस साल यह आयोजन ऑनलाइन किया गया। प्रशिक्षकों ने उन्हें आत्म ज्ञान और प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलने की शिक्षा दी। साथ ही विविध तरह के क्राफ्ट आइटम और चित्रकारी के गुर सिखाए। रविवार को बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चाें को पुरस्कृत किया गया।
छत्तीसगढ़ डायसिस कोर्ट के जॉन राजेश पाल ने बताया कि ऑनलाइन शिविर में मंजिल बिना किसी सीमा के ओर बाइबिल के मुख्य वचन : 39 की व्याख्या करके धर्म का ज्ञान दिया गया। आनलाइन शिविर में सेंट पॉल्स चर्च, सेंट मैथ्यूज चर्च, सेंट थॉमस चर्च तिल्दा, मेनोनाईट चर्च धमतरी, मेनोनाईट चर्च कोरबा, क्रिस्टियन मंडली पेंड्रीडीह मुंगेली, सेंट पीटर चर्च बागबाहरा,सी एन आईं चर्च पेंड्रा रोड एवं राजनांदगांव, भिलाई, गंडई के अलावा दिल्ली, रामपुर उत्तरप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, टाटानगर, झारखंड, नागपुर, बरगढ़, सुहेला आदि चर्च से 278 बच्चों ने भाग लिया।
अलग अलग दिन प्रशिक्षण देने वालों में राजेश लिविंगस्टन, मंजू लिविंगस्टन, जोस्मिन वाघे, रश्मि जेम्स, लिली भागीरथी, सेजल चौधरी, रिगम मैनुएल, रोली सोलोमन, रश्मि मोहंती, अंजू सिंग, प्रियंका वाघे, स्वप्निल चौधरी, ऐश्वर्य लिविंगस्टन, शैरी मसीह, प्रगति मसीह, एवं डिकन अब्राहम दास शामिल रहे।
शिविर में छत्तीसगढ़ डायोसिस के बिशप रेव्ह रोबर्ट अली, छत्तीसगढ़ डायोसिस सचिव रेव्ह अतुल ऑर्थर, रेव्ह अजय मार्टिन, डीकन अब्राहम दास, डीकन इस्माइल मसीह, रेव्ह शमशेर सैमुअल, रेव्ह असीम विक्रम, रेव्ह आकाश किरण डेविड, सेंट मैथ्यू चर्च संडे स्कूल के अध्यक्ष अरूण जॉन एवं डीकन मरकुस केजू ने प्रभु के वचनों का पालन करने और सेवा करने का संदेश दिया।
इन बच्चों को मिला पुरस्कार
दूसरी कक्षा तक के बच्चों में अनुग्रह जेम्स, आलाप मोहंती, कैथरीन जीना, रोसारियो जॉर्ज, रेयान डी जोसेफ, जॉयस रंजन, ग्रेसी दास, योहान एलिसन, आयलिन भारत, आइशी जॉन, कियारा कस्सू, अनोश जॉन, अल्याना सिंह चंदेल, कैथरीन मसीह, रुशिका चरण, प्रियांशी जेम्स, जेनिफर जॉनसन, शैली जोसेफ, आरुष लाल, कास्पर मसीह को बेस्ट प्रदर्शन पर पुरस्कार दिया। इनके अलावा अलग-अलग वर्ग में क्लास 12वीं के युवाओं को भी पुरसकृत किया गया।