Cinema Total Unlocked: अब रायपुर में भी सौ फीसद क्षमता के साथ खुल सकेंगे सिनेमाघर और मल्टीप्लेकस
Cinema Total Unlocked: सिनेमाघर व मल्टीप्लेक्स जाएं तो साथ रखे वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट, एसी हाल का तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस तक।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Tue, 09 Nov 2021 08:48:51 PM (IST)
Updated Date: Tue, 09 Nov 2021 08:48:51 PM (IST)

Cinema Total Unlocked: रायपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। अब से रायपुर के भी मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघर अपनी सौ फीसद क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने मंगलवार को आदेश भी जारी कर दिया है। इस आदेश के अनुसार रायपुर के मल्टीप्लेक्स व सिनेमाघर अपनी सौ फीसद क्षमता के साथ खुल सकते हैं। हालांकि सौ फीसद क्षमता के साथ खोलने के साथ मल्टीप्लेक्स व सिनेमाघरों को बहुत से नियमों का पालन करना होगा।
विशेषकर यह अनिवार्य हो गया है कि मल्टीप्लेक्स व सिनेमाघर में आने वाले व्यक्तियों व स्टाफ को अपने साथ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट रखना होगा। केवल वो ही व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे, जिनमें कोरोना के लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, बुखार आदि न हो।
कोरोना की कम होती रफ्तार के चलते अब सभी क्षेत्रों में राहत मिलनी शुरू हो गई है। अब रायपुर के मल्टीप्लेक्स व सिनेमाघर भी अपनी सौ फीसद क्षमता के साथ खुल सकते है। जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को इसके आदेश जारी किए गए है।
इनमें सबसे ज्यादा जरूरी चीज यह है कि बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के किसी भी व्यक्ति को वहां प्रवेश नहीं मिलेगा। वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट बाहर से आने वाले व्यक्तियों के साथ ही सिनेमाघर व मल्टीप्लेक्स के स्टाफ के लिए भी जरूरी है। इसके साथ ही एसी हाल का तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए। अगर किसी वजह से एसी उपलब्ध न हो तो ताजी हवा आने का प्रबंध किया जाए। कोरोना के लक्षण वाले व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाए।
इन बातों पर ध्यान दें
1.टिकट में प्रवेश के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य लिखा जाए
2.बगैर मास्क के किसी का भी प्रवेश न हो
3.लिफ्ट में लोगों की संख्या सीमित की जाए
4. स्क्रीन पर शो के शुरू होने का समय, मध्यांतर अवधि और समाप्ति की जानकारी मिले
5.प्रत्येक स्क्रीनिंग के बाद सैनिटाइजर किया जाए