करप्शन पर रमन सिंह के बयान पर सीएम बघेल का पलटवार, कहा- पहले वो अपने परिवार के भ्रष्टाचार के बारे में बताएं
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत बालोद जिले के दौरे से रायपुर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बालोद जिले के सभी विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम हुआ। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा की गई।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Wed, 21 Sep 2022 04:20:46 PM (IST)
Updated Date: Wed, 21 Sep 2022 04:20:45 PM (IST)

रायपुर। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत बालोद जिले के दौरे से रायपुर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बालोद जिले के सभी विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम हुआ। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिए जनता के बीच पहुंच सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा, सभी योजनाओं का लाभ स्थानीय रहवासियों को मिल रहा है।
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, पहले वो अपने परिवार के भ्रष्टाचार के बारे में बताएं। पहली बार ऐसा हुआ है कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कोई नेता प्रतिपक्ष हाईकोर्ट गए हों। डाक्टर रमन सिंह ने उन्हें भेजकर हाईकोर्ट से स्टे लगवाया था।
छत्तीसगढ़ में आपरेशन लोटस पर उन्होंने कहा कि अभी तो वह छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के पीछे लगी हुई है, पूरे देश भर में विपक्षियों को अपने पक्ष में करने का काम तो कर ही रहे हैं और जहां वह नहीं कर सकते उसके लिए ईडी और आईटी, सीबीआई का सहारा लेते हैं। हम पूरी तरह से सतर्क हैं। धान खरीदी एक नवंबर से होने पर बीजेपी का खुद को श्रेय देने पर सीएम बघेल ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, एक नवंबर से धान खरीदी भाजपा ने कहने पर नहीं किसानों के सुझाव पर शुरू किया है।