रायपुर। शादी सीजन शुरू हो गया है और इस सीजन में भी काम्बो आफर की धूम रहने वाली है। अब इलेक्ट्रानिक्स संस्थानों द्वारा उपभोक्ताओं के लिए काम्बो आफर शुरू किया जा रहा है, इसमें उपभोक्ताओं को सीधे-सीधे पांच से आठ प्रतिशत तक की छूट मिलती है। उपभोक्ताओं द्वारा भी इसे काफी पसंद किया जाता है। कारोबारियों का कहना है कि काम्बो आफर का मकसद ही यही रहता है कि उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाया जाए।
काम्बो आफर के तहत उपभोक्ताओं की पसंद के अनुसार तीन से चार उत्पादों को एक साथ पैकेज बनाया जाता है और संस्थानों द्वारा इस पैकेज के अनुसार ही आकर्षक छूट दी जाती है। शादी सीजन में उपभोक्ताओं द्वारा भी इसकी मांग काफी रहती है।
इलेक्ट्रानिक्स कारोबारी मंशा मेघानी ने बताया कि पहले इस तरह के काम्बो आफर में उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक फायदा होता है। उनकी पसंदीटी टीवी, फीरज, वाशिंग मशीन या अन्य उत्पादों के साथ ही आकर्षक छूट का भी फायदा मिलता है। उन्होंने बताया कि त्योहारों के समय ही ये आफर दिए जाते थे। अब शादी सीजन में उपभोक्ताओं के फायदे के लिए शुरू किया जा रहा है।
इतनी होती है बचत
इलेक्ट्रानिक्स व फर्नीचर संस्थानों द्वारा चलाए जाने वाले इस काम्बो आफर के तहत उपभोक्ताओं को पांच से आठ प्रतिशत तक की बचत होती है। यानि अगर आप इलेक्ट्रानिक्स में 50 हजार रुपये का सामान लेते है तो आपको सीधे-सीधे 2500 से 4000 रुपये तक का फायदा मिलता है। इसी प्रकार फर्नीचर की खरीदारी में भी यह फायदा मिलता है। फर्नीचर में भी उपभोक्ता अपनी मनपसंद सोफा-सेट,पलंग,अलमारी खरीदता है और काम्बो में एक ही रंग व घर की मेचिंग के अनुसार मिल जाते है।
फाइनेंस कंपनियों के भी आफर
फाइनेंस कंपनियों द्वारा भी उपभोक्ताओं को रिझान के लिए फाइनेंस स्कीम निकाली गई है। उत्पादों पर कम से कम ब्याज दर के साथ लोएस्ट डाउन पेमेंट की सुविधा है।