CG News: संविदा शिक्षकों का सांकेतिक प्रदर्शन, नियमितीकरण और वेतन वृद्धि की मांग
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों और कर्मचारियों ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
Publish Date: Tue, 22 Jul 2025 12:03:15 PM (IST)
Updated Date: Tue, 22 Jul 2025 12:04:49 PM (IST)
संविदा पर काम करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों का प्रदर्शन।HighLights
- संविदा पर काम करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों का प्रदर्शन।
- नियमितीकरण और वेतन वृद्धि के लिए एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन।
- संविदा शिक्षकों और कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा ।
आरंग | नईदुनिया न्यूज: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों(contract teachers protest) और कर्मचारियों ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन(symbolic protest Raipur) कर अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। यह प्रदर्शन संघ के संरक्षक तापस राय और प्रदेश अध्यक्ष दुर्योधन यादव के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश के जिलों में एक साथ किया गया।
संघ ने ज्ञापन में दो प्रमुख मांगें रखीं—पहली, नियमित वेतन वृद्धि और वेतनमान निर्धारण की। शिक्षकों का कहना है कि वे कई वर्षों से पूर्णकालिक सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें न तो निर्धारित वेतनमान मिला है और न ही सालाना वेतनवृद्धि दी गई है।
नियमितीकरण को लेकर मांग
दूसरी बड़ी मांग शिक्षा विभाग में समावेशन एवं नियमितीकरण को लेकर है। संघ ने सरकार से आग्रह किया कि संविदा शिक्षकों और कर्मचारियों को शिक्षा विभाग में समाहित कर नियमित किया जाए ताकि उन्हें सेवा सुरक्षा मिल सके और वे निडर होकर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बना सकें।
संघ ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि समय रहते मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो वे प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।
प्रदर्शन के दौरान संजीव कुमार, आकाश कुमार विश्वास, एसके यदु, चमन लाल देवांगन, पायल कश्यप, मनोज शर्मा, चंद्रकांत सिन्हा और युवराज मिश्रा सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।