Corona Vaccine For Pregnant: रायपुर की पहली गर्भवती, जिसने कोरोना का दूसरा टीका लगवाया
Corona Vaccine For Pregnant: रायपुर के देवेंद्र नगर की रहने वाली ईशा साहू ने मेडिकल कालेज में ली कोरोना से बचाओ के लिए दोनों डोज।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Tue, 10 Aug 2021 02:28:06 PM (IST)
Updated Date: Tue, 10 Aug 2021 02:28:06 PM (IST)

रायपुर ( नईदुनिया प्रतिनिधि )। Corona Vaccine For Pregnant: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर की रहने वाली ईशा साहू (30) ने मेडिकल कालेज में पहुंचकर कोरोनरोधी वैक्सीन की दूसरी डोज ली। ईशा पहली गर्भवती महिला हैं, जिन्होंने वैक्सीन के दोनों टीका लगवा लिए। उनका प्रसव लगभग 20 अगस्त का है, ईशा साहू ने विशेष रूप से डाक्टर नरेश साहू का आभार जताया। ईशा साहू ने गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। जिनके द्वारा ही पहला टीका लगाने के लिए प्रेरित किया था अब तक डाक्टर नरेश साहू के द्वारा 50 से अधिक गर्भवती महिलाओं का टीका लगाने के लिए प्रेरित कर लगवाए जा चुका है। इस दौरान कंप्यूटर आपरेटर मंजू साहू टीका कर्मी कविता निराला उपस्थित रहे।
25 हजार कोवैक्सीन की खेप रायपुर पहुंची
कोरोना की रफ्तार को और कम करने टीकाकरण को बढ़ाने आए दिन केंद्र सरकार से वैक्सीन आ रहे है। मंगलवार सुबह भी इंडिगो एयरलाइंस से कोवैक्सीन की 25 हजार डोज रायपुर विमानतल पहुंचा। बताया जा रहा है कि बुधवार को भी कोविशील्ड की करीब दो लाख डोज रायपुर आने वाली है। इसके आने के बाद टीकाकरण अभियान में और तेजी आएगी। कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण आवश्यक है और सरकार के साथ ही व्यपारिक संगठन भी टीकाकरण अभियान को जोर शोर से बढ़ाने में लगे हुए है। साथ ही एक अभियान चला रहे है। कैट और चेंबर मिलकर प्रदेश भर में व्यापारियों व उनके परिवार और कर्मचारियों के लिए टीकाकरण अभियान चलाए हुए है। साथ ही जो संस्थानों द्वारा टीकाकरण करवा लिया गया है,वे अपने संस्थान के बाहर यह स्टीकर भी लगा रहे है कि उनका संस्थान सौ फीसद वैक्सीनेटेड है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. वीआर भगत ने बताया कि अब तक प्रदेश में 15 लाख 49 हजार 260 कोवैक्सीन आए है। इसके साथ ही कोविशील्ड की एक करोड़ 11 लाख 70 हजार 330 डोज आ चुकी है। इस प्रकार दोनों मिलाकर प्रदेश को एक करोड़ 27 लाख 19 हजार 590 वैक्सीन मिल चुके है। नौ अगस्त तक की स्थिति में प्रदेश में एक लाख 99 हजार 440 डोज का स्टाक बचा हुआ है। अब वैक्सीन की खेप और आने लगी है,इससे टीकाकरण की रफ्तार और बढ़ेगी।