Covid Patients Services: शुरूआत में थी कोविड वार्ड में ड्यूटी करने की घबराहट, अब नहीं
Covid Patients Services: डाॅ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल की नर्स गीतांजलि नैयर ने कहा-अभी भी परिवार के सदस्यों से बनी हुई है दूरी।
By Azmat Ali
Edited By: Azmat Ali
Publish Date: Mon, 03 May 2021 12:18:10 PM (IST)
Updated Date: Mon, 03 May 2021 12:18:10 PM (IST)

रायपुर। Covid Patients Services: जब दिल में किसी भी कार्य काे करने का जब्जा हो तो कोई रोक नहीं सकता है। कुछ इसी तरह की कहानी है डाॅ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल में कार्यरत नर्स गीतांजलि नैयर की है। उन्होंने बताया कि पहली लहर से कोविड वार्ड में बारी-बारी से ड्यूटी निभा रही हैं।
उन्होंने बताया कि शुरुआत जुलाई 2020 से हुई है। उस समय कोविड वार्ड में ड्यूटी का निर्देश मिलते ही डर गई। परिवार के सदस्य एक समय सोचने को मजबूर हो गए। अंत: सेवा भावना को देखते हुए कोविड वार्ड में ड्यूटी शुरू कर दी है, जो आज भी निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि शुरूआत में ही घबराहट थी, लेकिन धीरे-धीरे यह घबराहट मन से निकल गई। आज बेखौफ होकर ड्यूटी निभा रही हैं। इस समय प्रदेश में कोरोना महामारी को देखते हुए छुट्टी भी नहीं ले रही हैं।
अभी भी परिवार के सदस्यों से दूरी
नर्स गीतांजलि ने बताया कि अभी भी परिवार के सदस्यों से दूरी बनाए हुए हैं, क्योंकि अभी भी हालात सुधरने नहीं हैं। खतरा बरकरार है। ऐसे में जरा सी लापरवाही से जान जा रही है। उनका कहना है कि लोगों को कोरोना को मजाक में नहीं लेना चाहिए। इससे कई परिवार टूट चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोग अभी मास्क पहनें, शारीरिक दूरी का पालन करें। और शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देश पर अमल करें। निश्चित ही इससे प्रदेश समेत देश में कोरोना को हराने में मदद मिलेगी।