रायपुर। Cyber Crime: इंस्टाग्राम पर पुलिस कप्तान और पत्रकार को अपशब्द कहकर गाली-गलौज करने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ आखिरकार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया। 17 दिनों की जांच के बाद इस मामले में पुलिस ने आइटी एक्ट की धारा 67 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। रायपुर में साइबर अपराध के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
इस मामले में एक पत्रकार को इंस्टाग्राम में आइडी बनाकर गाली गलौज किया गया। इंस्टाग्राम यूजर ने रायपुर पुलिस कप्तान अजय यादव को भी गाली दी। इस मामले के पूरे स्क्रीनशॉर्ट पत्रकार के पास मौजूद है। पत्रकार के पास गाली-गलौज के सभी मैसेज के स्क्रीनशॉट मौजूद है। जिसमे में रायपुर शहर के पुलिस कप्तान को भी अभद्र व्यवहार से गाली दी गई।
शहर में साइबर अपराध बढे
जिले में साइबर क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। विभिन्न थानों में आए दिन इससे संबंधित मामले दर्ज कराए जाते रहे हैं। संसाधन के अभाव में किसी मामले का पर्दाफाश करने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही है। हालांकि, जिला पुलिस ने साइबर क्राइम मॉनिटरिग के लिए साइबर सेल का गठन भी किया है, लेकिन अनुसंधान को अपेक्षिक गति नहीं मिल पा रही है। पकड़े जाने का भय नहीं रहने से साइबर अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं। किसी भी व्यक्ति का सोशल मीडिया फेक आइडी बनाकर दूसरों को मैसेज करना, लोगों से गाली-गलौज, बैंक की ओटीपी पूछ कर खातों से पैसे पार कर देना। आजकल ऐसे साइबर अपराध काफी बढ़ गए है और संसाधनों की कमी से पुलिस साइबर अपराधियों तक पहुंचने में विलंब कर देते है।
युवा इंटरनेट मीडिया में रहते एक्टिव
इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों को अब साइबर क्राइम की समस्या का अंदाजा भी होने लगा है। हर दिन ईमेल, फेसबुक अकाउंट, कंप्यूटर, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग अकाउंट से जुड़ी साइबर क्राइम की सैकड़ों खबरें आती हैं। आज के जमाने में एक अलर्ट कंप्यूटर यूजर को साइबर क्राइम का शिकार होने की स्थिति में अपने अधिकारों, उठाए जाने वाले कदमों और गलत तत्वों को सबक सिखाने का रास्ता मालूम होना चाहिए। लेकिन आजकल के युवा ईमेल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप का ज्यादा इस्तेमाल करते है। जिसकी वजह से उनके साथ ठगी होने का डर हमेशा बना रहता है।
साइबर टीम का हर जिले में गठन
साइबर अपराधों से निपटने के लिए जिले में बकायदा साइबर अपराध नियंत्रण टीम का गठन किया गया है। साइबर अपराध के प्रति आम जन को जागरूक करने के लिए इंटरनेट मीडिया से लेकर संचार के अन्य माध्यमों द्वारा लगातार जागरूक किया जा रहा है। चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में एक और गिरफ्तारी इंटरनेट मीडिया पर महिला और बच्चों का अश्लील वीडियो डालने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित को रिमांड पर भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अनमोल केशरवानी उम्र 21 साल साकिन तिल्दा थाना तिल्दा नेवरा के द्वारा महिला और बच्चे का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम अपलोड करता था।
साइबर क्राइम पुलिस के लिए चुनौती
साइबर अपराध का बढ़ता ग्राफ पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। शातिर अपराधी नए-नए तरीके से लोगों को झांसे में लेकर ठगी का शिकार बना रहे हैं। इन शातिरों को गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को विवेचना का स्तर बढ़ाना होगा। रायपुर में साइबर अपराध बढ़ते जा रहे है। लोग ठगियों के झांसे में आकर अपना सब कुछ लूटा रहे है। बैंक खातों से पैसे की अवैध निकासी के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं।