
रायपुर। Cyber Crime: राजधानी रायपुर में लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। एक महिला के साथ फिर ऑनलाइन धोखाधड़ी हो गई। घर बैठे काम देने का झांसा देकर महिला को शिकार बनाया गया। समाचार पत्र में विज्ञापन देकर शातिर ठग ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।
आजाद चौक पुलिस थाना प्रभारी अश्विन राठौर ने बताया कि घर बैठे नौकरी लगाने के नाम पर महिला से आनलाइन ठगी हुई है। एक दैनिक अखबार में रिलाइंस जियो के नाम से विज्ञापन आया था कि घर बैठे जाब और 18 हजार रुपए सैलरी दिया जाएगा।
इसे देखकर महिला ने दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन लगाया, जिसके बाद महिला से उसका आधार कार्ड मांगा गया, फिर अलग-अलग नंबरों से काल कर कंप्यूटर, लैपटॉप, और सामान भेजने के नाम पर एक लाख 94 हजार रुपए ठग लिए गए। महिला की शिकायत पर थाना आजाद चौक में अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में जांच की जा रही है।
Facebook hack तीन प्रकार से हो रहे हैं
1. हैकर्स के द्वारा डुप्लीकेट अकाउंट बना लिया जाता है, जिससे प्रोफाइल में दी गई फोटो एवं अन्य जानकारियों को चोरी कर डुप्लीकेट अकाउंट बना लिया जाता है। और पुनः उसी profile से आपको को friend requst भेजा जाता है और फिर कोई परेशानी बताकर पैसे की मांग की जाती है।
2. हैकर द्वारा ऐसी फेसबुक प्रोफाइल को चुना जाता है जो बहुत दिनों से संचालित न की जा रही हो। ऐसी प्रोफाइल को हैक कर लिया जाता है। खासकर ऐसी प्रोफाइल, जिसके पासवार्ड, डेट ऑफ बर्थ या मोबाइल नंबर होते हैं।
3. लुभावने ऑफर, करंट न्यूज़ के अननोन लिंक में क्लिक करने से भी फेसबुक प्रोफाइल हैक हो जाती है।
एक से अधिक फेसबुक प्रोफाइल न रखें
1. अपना फेसबुक प्रोफाइल लॉक रखें, जिससे कोई आपकी फ़ोटो को डाउनलोड करके उपयोग न कर सके।
2. एक से अधिक फेसबुक प्रोफाइल न रखें
3. फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल में ईमेल मोबाइल नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ सेट्टिंग में only me का ओप्शन ऑन रखें।
4. पासवर्ड स्ट्रांग रखें।
5. फेसबुक उपयोग के बाद log out करें।
6. पासवर्ड कभी भी ब्राउज़र में save न करें।
7. unknown links पर क्लिक न करें।