
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज हुई है। 24 घंटे में 307 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आज पहचान हुई और 259 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। जबकि दो कोविड मरीजों ने दम तोड़ दिया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में 3631 टेस्ट में 307 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। जबकि दो मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में संक्रमण दर 8.45 है।
संक्रमण जिलेवार रिपोर्ट
दुर्ग 26, राजनांदगांव 12, बालोद 13, बेमेतरा 05, कबीरधाम 17, रायपुर 25, धमतरी 15, बलोदा 25, महासमुंद 03, गरियाबंद 1, बिलासपुर 19, रायगड 11, कोरबा 09, जांजगीर 06, मुंगेली 00, गौरेला 22, सरगुजा 17 कोरिया 19, सुरजपुर 16, बलरामपुर 7, जशपुर 03, बस्तर 02, कोंडगांव 00, दंतेवाड़ा 01, सुकमा 04, कांकर 19, नारायणपुर 10।
इन बातों का रखें ध्यान
सामाजिक दूरी बनाए रखें: दूसरों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें। इससे आपकी संभावित रूप से संक्रमित होने की संभावना कम होती है।
मास्क पहनें: एक मास्क पहनना आपको वायरस से बचाता है और दूसरों को भी संक्रमण के खतरे से बचाता है। जितना हो सके, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना आवश्यक होता है।
हाथ धोएं: समय-समय पर अपने हाथों को साबुन और पानी से धोएं। इससे आपकी हाथों के ऊपर के किरणों और बैक्टीरिया से छुटकारा मिलता है।
घर पर रहें: संभव हो तो घर पर रहें और बाहर न जाएं। यदि आपको बाहर जाना हो तो सावधानी बरतें और ऊपर दिए गए उपायों को पालन करें।
307 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आज पहचान हुई और 259 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/Ml8wq1GYFs
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 29, 2023