रायपुर। Chhattisgarh Health Update : प्रदेश में कोरोना के संकट के बीच राहत की पहली खेप बुधवार को पुणे से रायपुर पहुंची। इंडिगो विमान से सिरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड की तीन लाख 23 हजार डोज का स्वागत करते हुए स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया। वैक्सीन की पहली खेप पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का जोश देखते ही बन रहा था।
अधिकारी एयरपोर्ट के कार्गो एरिया से वैन में वैक्सीन लेकर माना धमतरी रोड होते हुए डीकेएस अस्पताल के पीछे बने राज्य वैक्सीन डीपो पहुंचे। वहां पहले वैक्सीन की धूप, दीप और नैवेद्य से पूजा की गई। इसके बाद डाक्टरों और तकनीकी टीम ने नारियल फोड़कर आरती उतारी। वैक्सीन को पूरी सुरक्षा के साथ डिपो में रखा गया। डीपो की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने वैक्सीन पहुंचने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को बच्चों का टीकाकरण होता है, इसलिए इस दिन वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को वैक्सीन की सुरक्षा के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
इन जिलों में भेजी गई वैक्सीन
दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़ और अंबिकापुर के लिए वैक्सीन की गाड़ी को बुधवार को ही रवाना कर दिया गया है, जबकि बाकी जिलों में गुस्र्वार को वैक्सीन भेजी जाएगी। वैक्सीन को निर्धारित केंद्रों तक ले जाने के लिए विभिन्न् जिलों की वैक्सीन वैन और कर्मचारी सुबह से ही राज्य डीपो पहुंच गए थे।
जिला रायपुर में भंडारण
07 सेंटर एम्स, मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, एमएमआइ, तिल्दा मिशन अस्पताल, खरोरा, नवापारा
टीकाकरण की व्यवस्था
-16 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक लगाया जाएगा टीका
-1 हजार 349 केंद्र प्रदेश में टीकाकरण के लिए किए गए हैं तय
-2लाख 67 हजार 399 स्वास्थ्यकर्मियों को इन केंद्रों पर लगेगा टीका
-99 केंद्रों पर पहले दिन 10 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य
-4 दिन सोमवार, बुधवार, गुस्र्वार व शनिवार को होगा टीकाकरण
वैक्सीन का भंडारण
-2 से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखना है कोविशील्ड वैक्सीन
-630 कोल्ड चेन प्वाइंट सुरक्षित भंडारण के लिए
-85 हजार लीटर से अधिक कोल्ड चेन स्पेस की व्यवस्था
-81 अतिरिक्त कोल्ड चेन प्वाइंट स्थापित किए गए
-1 हजार 311 कोल्ड बाक्स वैक्सीन के लिए उपलब्ध
एयरपोर्ट पर वैक्सीन को सीएमएचओ डा. मीरा बघेल और राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. अमर सिंह ठाकुर ने रिसीव किया।
स्वागत
-वैन में कार्गो से वैक्सीन को निकालकर रखा और सुरक्षा के साथ डीकेएस पहुंचाया
-स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर वैक्सीन वैन को देखकर नतमस्तक हुए महापौर ढेबर
Posted By: Kadir Khan
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे