राज्य ब्यूरो, रायपुर। Dhan Bonus on MSP: छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था में किसानों की होली इस बार धन वाली होली होने वाली है। इसका फायदा बाजार को भी मिलेगा। वजह यह है कि किसानों के खाते में 13,000 करोड़ रुपये पहुंचने वाले हैं। धान खरीदी की अंतर की यह राशि राज्य की भाजपा सरकार ने 13 मार्च के पहले देने की घोषणा कर दी है।
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि 13 हजार करोड़ का बड़ा प्रभाव बाजार पर देखने को मिलेगा। इस महीने होली व आने वाले महीनों में शादियों की खरीदी के दौरान फाइनेंस आदि प्रक्रिया की वजह से 13 हजार करोड़ रुपये का बाजार में दोगुना व्यवसाय होगा। इससे लगभग 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बूस्टर डोज बाजार में आ सकता है। आटोमोबाइल्स, एग्रीकल्चर उपकरण के साथ-साथ सराफा, रियल एस्टेट व अन्य क्षेत्रों में बेहतर व्यवसाय होने की उम्मीद है।
विशेषज्ञों के मुताबिक फाइनेंस आदि सुविधाओं की वजह से बाजार में अर्थव्यवस्था का सकारात्मक असर बना रहेगा। छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी व रायपुर आटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन के सचिव कैलाश खेमानी ने बताया कि कृषि प्रधान राज्य में किसानों को मिलने वाली राशि का बड़ा प्रभाव व्यवसाय पर दिखता है। 13 हजार करोड़ रुपये का बाजार पर दोगुना असर देखने को मिलेगा। आटोमोबाइल्स में अभी भी से प्री-बुकिंग शुरूआत हो चुकी है। सराफा, रियल एस्टेट, मशीनरी, कृषि उपकरण, लाइफ स्टाइल आदि क्षेत्रों मेें भी असर देखने को मिलेगा।
राज्य में पतले धान की खरीदी प्रति क्विंटल 2,203 रुपये व मोटे धान की खरीदी प्रति क्विटंल 2,183 रुपये की दर से की गई थी। अब प्रति क्विटंल 3,100 रुपये के हिसाब से अंतर की राशि किसानों को दी जाएगी। उदाहरण के तौर पर 100 क्विंटल पतला धान बेचने वाले किसानों को अंतर की राशि मिलने की वजह से 89,700 रुपये तक का फायदा मिलेगा,वहीं 50 क्विंटल पतला धान बेचने वाले किसानों के खाते में 44,850 रुपये डीबीटी के माध्यम से खाते में आएंगे।
अभी से प्री-बुकिंग शुरू
व्यवसायिक संगठनों के मुताबिक किसानों को मिलने वाली राशि के पहले ही आटोमोबाइल्स सेक्टर में अभी से प्री-बुकिंग होने लगी है। दो पहिया, चार पहिया के साथ-साथ ट्रैक्टर आदि के लिए बुकिंग जारी है। गौरतलब है कि मोदी की गांरटी के तहत भाजपा ने प्रदेश के किसानों से प्रति क्विटंल 3,100 रुपये में धान खरीदी का वादा किया था। अब प्रति क्विंटल के हिसाब के अंतर की राशि किसानों के खाते में भेजी जाएगी।
144.92 लाख टन धान की खरीदी
राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-23 में समर्थन मूल्य पर किसानों से 144.92 लाख टन की खरीदी की है। धान उपार्जन के एवज में किसानों को 31 हजार 913 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया गया है। मार्कफेड के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार समर्थन मूल्य पर 24 लाख से अधिक किसानों ने धान बेचा।