रायपुर। Raipur News : नगर निगम के अभियान 'तुंहर सरकार, तुंहर द्वार" के तहत वार्ड क्रमांक 37 तात्यापरा रायपुर में बुधवार को दोपहर दो बजे शिविर आयोजित हुई। शिविर में पहुंचे लोगों की प्रमुख समस्या निराश्रित पेंशन को लेकर रही।
वहीं स्थानीय दुकानदारों सहित रामसागर पारा, बढ़ईपारा आदि क्षेत्र के लोगों ने नाली जाम, कचरा समय से नहीं उठाने, मच्छर का प्रकोप आदि प्रमुख समस्या को लेकर पहुंचे थे।
इसी तरह से पेंशनर के लाभ से वंचित हो रहे वार्ड के लोगों ने शिविर में महापौर ऐजाज ढेबर और पार्षद रितेश त्रिपाठी से शिकायत की। लेकिन 2008 के बाद से केंद्र सरकार के माध्यम से सर्वे नहीं हुआ है। शिविर में पहुंच रहे वार्डवासियों की प्रमुख दिक्क्ते वार्ड में सफाई और मच्छर के प्रकोप को लेकर रही । हालांकि लोगों को जल्द राहत देने का आश्वासन दिया गया।
काउंटरों पर भीड़ कम रही
जिस प्रकार से दूसरे वार्डो के शिविरों में भीड़ देखी जा रही है। उसकी अपेक्षा 'तुंहर सरकार, तुंहर द्वार" के तहत वार्ड क्रमांक 37 तात्यापरा में शाम पांच बजे तक चले शिविर में स्वास्थ्य कार्ड, राशन कार्ड जैसे काउंटर पर लोगों की भीड़ कम दिखी।
इसकी अपेक्षा वार्ड की नाली सहित निराश्रित पेंशन को लेकर लोगों की समस्या अधिक रही। मालूम हो कि वार्ड में उद्यान नहीं होने, स्ट्रीट लाइन सही से नहीं जलने की दिक्कतंे अधिक हंै।
प्रमुख समस्याएं
-नाली के मलबा का उठाव नहीं
-नाली-जाम की समस्या ।
- निराशित पेंशनरों की सर्वे नहीं ।
-मच्छर के रोकथाम के लिए छिड़काव नहीं
-वार्ड में उद्यान नहीं होने परेशानी ।
वार्ड क्रमांक - 37- तात्यापारा वार्ड : तेलघानी नाका चौक से राठौर चौक तक। यहां से बढ़ईपारा रोड होकर जीई रोड पर तात्यापारा चौक तक। जीई रोड पर तात्यापारा चौक से आजाद चौक होते हुए आमापारा चौक के आगे अग्रसेन चौक से आने वाले मार्ग तक। वार्ड की कुल आबादी तो 20 हजार तक, लेकिन 15 हजार लोग मतदान करते है।
वार्ड के लोगों से बातचीत
वार्ड में बाकी सभी व्यवस्थाएं ठीक है, लेकिन सफाई को लेकर सुधार नहीं हो पा रहा है। महापौर से सुधार करने के लिए मांग की गई।
- प्रकाश अग्रवाल, वार्ड रहवासी
घरों के सामने नाली की सफाई करते है, लेकिन सफाई कर्मचारी कचरे को तुरंत उठाते नहीं, जिसमें सुधार करने की जरूरत है।
- विजय अग्रवाल वार्ड रहवासी
स्वास्थ्य कार्ड नहींं बन पाया
पेंशन कार्ड बनाने के लिए आई थी, काउंटर के चक्कर लगा रही हूं। लेकिन काउंटर पर बैठे अधिकारियों से कोई जानकारी नहीं मिली।
- सुनिता बंजारे, वार्ड रहवासी
रामसागर सहित किसी भी गली-मुहल्ले में चले जाएं, हर तरफ नाली जाम है। कई बार पार्षद प्रतिनिधि से शिकायत भी की गई, लेकिन कुछ सुधार नहीं हुआ।
- पुष्पावती चंद्रकर, वार्ड रहवासी