रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Bullion Market: अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की जा रही थी। ऐसे में एक बार फिर से खरीदारी में तेजी आई और सोने-चांदी की मांग में आई तेजी के चलते इनकी कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो गई है। बीते सप्ताह की अपेक्षा चांदी की कीमतों में 1200 रुपये की तेजी आ गई। वहीं, सोने का दाम भी 350 रुपये महंगे हो गया है।
सोमवार सुबह रायपुर सराफा बाजार में सोना प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) 48500 रुपये और चांदी प्रति किलो 65000 रुपये रही। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार से दोनों कीमती धातुओं में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। बीते तीन महीनों में अगस्त पहले पखवाड़े में सोने व चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई थी, लेकिन अब फिर से दाम बढ़ने लगे हैं।
रविवि में त्रिवर्षीय जेमोलाजिकल पाठ्यक्रम शुरू
सराफा कारोबारियों की मांग पर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में जेम्स एंड ज्वेलरी का त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम शुरू हुआ है। यहां प्रथम वर्ष में डिप्लोमा,द्वितीय वर्ष में एडवांस डिप्लोमा व तृतीय वर्ष में बी.वीओसी डिग्री प्रदान की जाएगी। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि अब इस कोर्स के शुरू होने के बाद इस क्षेत्र में कैरियर बनाना चाह रहे युवाओं को महानगरों की दौड़ नहीं लगानी होगी। साथ ही यहां रोजगार के अवसर अधिक पैदा होंगे।
त्योहारी सीजन की तैयारी
ब्रांडेड ज्वेलरी कंपनियों के साथ ही अब सराफा कारोबारी भी त्योहारी सीजन की तैयारियों में जुटने लगे है। गहनों के पारंपरिक व नए फैशनेबल कलेक्शन के साथ ही उपभोक्ताओं को लुभाने आकर्षक उपहार योजनाएं देने की तैयारी है। त्योहारी सीजन में उपहार योजनाओं के साथ ही बनवाई में छूट का भी फायदा मिलता है। नवंबर माह में 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30 तारीख को और फिर दिसंबर माह में 1, 2, 6, 7, 11 और 13 तारीख को शादियों का मुहूर्त शुरू हो जाएगा। इसके लिए सराफा कारोबारियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।