दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस चलेगी परिवर्तित मार्ग से
रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि पश्चिम मध्य रेलवे के सोगारिया-दिगोड-श्रीकल्याणपुरा एवं भोनरा स्टेशनों पर दोहरीकरण के लिए नान-इंटरलाकिंग का काम किया जाएगा। इस कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कुछ गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। 12 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस बीना-निशातपुरा-नागदा-कोटा मार्ग से की जाएगी। 13
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 09 Feb 2020 09:16:56 PM (IST)
Updated Date: Sun, 09 Feb 2020 09:16:56 PM (IST)
रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
पश्चिम मध्य रेलवे के सोगारिया-दिगोड-श्रीकल्याणपुरा एवं भोनरा स्टेशनों पर दोहरीकरण के लिए नान-इंटरलाकिंग का काम किया जाएगा। इस कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कुछ गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। 12 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस बीना-निशातपुरा-नागदा-कोटा मार्ग से की जाएगी। 13 फरवरी को विशाखापटनम -भगत की कोठी एक्सप्रेस का बीना-निशातपुरा-नागदा-कोटा मार्ग से जाएगी। 10 और 17 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस बीना-निशातपुरा-नागदा-कोटा मार्ग से जाएगी। 16 फरवरी को अजमेर से रवाना होने वाली अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस बीना-निशातपुरा-नागदा-कोटा मार्ग से की जाएगी।