नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर: राजधानी में आपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन अपराधी ह्त्या लूट जैसी जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहें हैं। एक बार फिर राजधानी से सटे अभनपुर थाना क्षेत्र से एक भयानक हत्या का मामला सामने आया है। जिससे इलाके में सनसनी फैला दी है।
जानकारी के अनुसार, अभनपुर थाना क्षेत्र के बिरोदा गांव में बुधवार तड़के सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गांव में एक बुजुर्ग दंपति की उनके घर में ही गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
मौके पर एसपी, एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारी समेत भारी पुलिस बल पहुंच चुका है। फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉयड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर जांच कर रही है। पुलिस ने पूरे घर को सील कर दिया है और हर पहलू पर बारीकी से जांच जारी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना की वजह और हत्यारों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस हत्या के पीछे लूटपाट या आपसी रंजिश की आशंका समेत सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है।
मृतकों की पहचान भूखन ध्रुव (62 वर्ष) और उनकी पत्नी रुखमणी ध्रुव (60 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों के शव घर के भीतर खून से लथपथ हालत में पाए गए। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर ACCU टीम, एफएसएल यूनिट, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर घटनास्थल का गहन निरीक्षण कराया गया।
यह भी पढ़ें: Krishak Unnati Yojana से बढ़ेगी किसानों की आत्मनिर्भरता, दलहन, तिलहन की खेती पर भी अब मिलेगा इतना लाभ
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना अभनपुर पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है, जिसमें लूट, आपसी रंजिश या अन्य कारण शामिल हैं। गांव में इस दोहरी हत्या को लेकर दहशत का माहौल है।