
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर: आमानाका थाना क्षेत्र में बुजुर्ग के साथ एटीएम कार्ड बदलकर एक लाख से ज्यादा की ठगी कर ली गई। टाटीबंध हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी राजा राम वोहरा से एक अज्ञात युवक ने बातचीत के दौरान चालाकी से कार्ड बदल दिया। इसके बाद ठग ने आधे दर्जन से ज्यादा ट्रांजेक्शन करते हुए करीब एक लाख नौ हजार रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजा राम वोहरा के अनुसार 13 नवंबर की सुबह करीब 11:30 बजे वे राधा कृष्ण मंदिर के पास स्थित एटीएम से 5000 रुपये निकालने पहुंचे थे। उसी दौरान एक अज्ञात युवक एटीएम कक्ष में आया और उनसे बातचीत करने लगा। बुजुर्ग को भनक लगे बिना युवक ने उनके हाथ से कार्ड लेकर वैसा ही दिखने वाला दूसरा कार्ड वापस दे दिया। बुजुर्ग को यह समझ भी नहीं आया कि उनका कार्ड बदल दिया गया है।
अगले दिन पीड़ित के बेटे अमित वोहरा के फोन पर मैसेज आया कि खाते से कई ट्रांजेक्शन हुए हैं। बैंक स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि सिर्फ 13 नवंबर को ही 1,09,500 रुपये एटीएम और पीओएस ट्रांजेक्शन से निकाले गए हैं। इसमें दुकान से खरीदारी और एटीएम कैश विड्राल, दोनों शामिल थे। पीड़ित ने आशंका जताई है कि वही युवक, जिसने एटीएम में बातचीत कर उन्हें उलझाया था उसी ने पिन देखने या पूछने की चालाकी की और बाद में खाते से रकम निकाल ली।
पुलिस ने एटीएम की सीसीटीवी फुटेज जब्त की है। आमानाका पुलिस का कहना है कि फुटेज, ट्रांजेक्शन लोकेशन और कार्ड के उपयोग के आधार पर आरोपित की पहचान जल्द कर ली जाएगी।