कहीं आपके पास तो नहीं आ रहे बिजली कनेक्शन काटने को लेकर धमकी भरे फोन तो हो जाएं अलर्ट...तुरंत करें ये काम
बैंक के बाद अब साइबर ठगों की नजर छत्तीसगढ़ के 57 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर है। आप न करें ये गलती वरना हो जाएंगे शिकार।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Sun, 24 Apr 2022 01:10:34 PM (IST)
Updated Date: Sun, 24 Apr 2022 01:10:34 PM (IST)
electricity consumersरायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बैंक के बाद अब साइबर ठगों की नजर राज्य के 57 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर है। पिछले कुछ दिनों से बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल में फर्जी एसएमएस आ रहे हैं। इसमें बिजली बिल भुगतान न होने पर कनेक्शन काटे जाने की धमकी दी जा रही है। मोबाइल पर एसएमएस भेजकर साइबर ठग, उपभोक्ताओं को भ्रमित कर अपना शिकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें इस संदेश में उपभोक्ता को एक मोबाइल नंबर पर संपर्क करने को कहा जाता है। इसके बाद उपभोक्ता को प्ले स्टोर पर जाकर एक मोबाइल एप डाउनलोड करने को कहा जा रहा है।
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि उनके द्वारा उपभोक्ताओं को इस संबंध में किसी भी तरह का एसएमएस नहीं भेजा गया है। साइबर विशेषज्ञ बताते हैं कि ऐसे किसी भी मोबाइल एप को डाउनलोड करने पर उपभोक्ता का मोबाइल हैक हो सकता है। बिजली उपभोक्ताओं को साइबर ठगों के सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बिजली कंपनी के अनुसार, उपभोक्ता बिजली भुगतान से संबंधित किसी भी एप को डाउनलोड न करें। कंपनी के टोल फ्री नंबर-1912 पर संपर्क कर अपने संदेह का समाधान कर सकते हैं।
उपभोक्ता बनकर अधिकारी ने की ठगों से बात
टाटीबंध के शिवनाथ चटर्जी को बिजली भुगतान से जुड़े एसएमएस आए। इसकी जानकारी रायपुर वृत्त-2 के अधीक्षण अभियंता एके लखेरा को मिली। उन्होंने इसमें आए नंबर पर उपभोक्ता बनकर बात की। तब ठगों ने उन्हें लिंक भेजकर जुड़ने को कहा। साथ ही, उनकी अन्य जानकारियां भी मांगी गई। अधिकारी ने तत्काल इसकी सूचना हेड आफिस में दी। उसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से ठगों से सावधान रहने की अपील की।
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक वीके साय ने कहा, साइबर ठगों द्वारा लाइन कटने का एसएमएस भेजकर धोखाधड़ी करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे अनाधिकृत एसएमएस की पहचान कर सतर्क रहे। इनके लिंक पर क्लिक न करें। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को सूचनार्थ भेजे जाने वाले अधिकृत एसएमएस सदा ही सीएसपीडीसीएल कंपनी की आइडी के साथ भेजे जाते हैं।