Entrance Exam In Raipur: रविशंकर विवि में त्रिवर्षीय जेम्स और जेमोलाजी कोर्स के लिए शुरू हुई प्रवेश परीक्षा
Entrance Exam In Raipur: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पाठ्यक्रम के लिए अलग से 50 लाख का फंड भी जारी किया है।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Mon, 06 Sep 2021 05:05:00 PM (IST)
Updated Date: Mon, 06 Sep 2021 05:05:26 PM (IST)

Entrance Exam In Raipur: रायपुर ( नईदुनिया प्रतिनिधि ) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित पंडित रविशकंर शुक्ल विश्वविद्यालय में जेम्स एंड ज्वेलरी पर त्रिवर्षीय जेम्स एवं जेमोलाजी कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें छात्र-छात्राओं को आनलाइन प्रवेश लेना होगा और इसके लिए विवि की वेबसाइट में जाकर स्वयं ही यूजर आइडी व पासवर्ड बनान होगा। पहले वर्ष में डिप्लोमा, द्वितीय वर्ष में एडवांस डिप्लोमा और तीसरे वर्ष में बी.वीओसी डिग्री प्रदान की जाएगी।
रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि इस कोर्स में 31 अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जो भी छात्र-छात्राएं प्रवेश लेना चाहते है उन्हें पीआरएसयूयूएनआइवी डाट इन में जाकर पार्म भरना होगा। छात्रों को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं व बारहवीं की मार्कशीट सबमिट करना होगा। उन्होंने बताया कि इस कोर्स में सेम कटिंग व पालिसिंग के अलावा ज्वेलरी डिजाइन के बारे में जानकारी दी जाएगी। तृतीय वर्ष में बी. वीओसी डिग्री के तहत छह सेमेस्टर होगं। इसमें छात्रों को जेम्स एंड ज्वेलरी इंडस्टी और प्रोफेशनल जानकारी भी दी जाएगी।
पाठ्यक्रम के लिए अलग से पचास लाख का फंड
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने इस पाठ्यक्रम के लिए अलग से 50 लाख का फंड भी जारी किया है। इस कोर्स के शुरू होने से यहां के विद्यार्थियों को काफी फायदा पहुंचेगा।
बनाया जा रहा जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क
पंडरी में जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क भी बनाया जा रहा है। इस पार्क के बन जाने के बाद कारोबारियों के साथ ही कारीगर भी एक छत के नीचे होंगे। साथ ही सा्री सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई जा रही है।