Anti Naxalite Operation: नारायणपुर में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, चार गाड़ियों में लगाई आग
Anti Naxalite Operation: गाड़ियां संचालित करने वाले दो ऑपरेटर लापता हैं। बताया जा रहा है कि ऑपरेटर्स की नक्सलियों ने हत्या कर दी है।
By Shashank.bajpai
Edited By: Shashank.bajpai
Publish Date: Sat, 03 Jul 2021 01:21:56 PM (IST)
Updated Date: Sun, 04 Jul 2021 04:34:54 PM (IST)

नारायणपुर। Anti Naxalite Operation: शनिवार सुबह नारायणपुर के आमदई घाटी में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। नारायणपुर के एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे चार वाहनों को आग लगा दी है। इसके साथ ही उन्हें संचालित करने वाले दो ऑपरेटर लापता हैं। गांव वालों के हवाले से बताया जा रहा है कि अगवा किए गए ऑपरेटर्स की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
नारायणपुर से 52 किलोमीटर दूर छोटे डोंगर क्षेत्र के निको जायसवाल कंपनी के आयरन खदान में नक्सलियों ने हमला कर दिया नारायणपुर ओरछा मार्ग स्थित आमद ई खदान में शनिवार की सुबह 10:30 बजे बड़ी संख्या में नक्सली पहुंचकर खदान की सुरक्षा में लगे फोर्स के कैंप पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान खदान में काम कर रहे मजदूर नक्सलियों के गोलियों के चपेट में आने से मारे जाने की खबर है।
बताया जा रहा है जिस दौरान नक्सलियों ने हमला किया वहां सबसे अधिक मजदूर काम कर रहे थे। मौके पर मौजूद एक मजदूर का शव दूर से देखा जा रहा है। शव को अब तक फोर्स ने अपने कब्जे में नहीं लिया है। नक्सलियों ने खदान में छह पोकलेन मशीन को में भी आग लगा दी है। खदान के सुपरवाइजर सहित कई मजदूरों को नक्सलियों ने बंधक बना लिया। जिले के एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने घटना की पुष्टि की है उन्होंने बताया दोपहर 12:00 बजे दोपहर 12:00 बजे छोटे डोंगर से ब्रेकअप पार्टी भेजी गई है। मारे गए मजदूरों के नाम अब तक सामने नहीं आए हैं।