जगदलपुर। Expensive Petrol: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पेट्रोल की कीमत ने शतक लगा दिया है। वहीं, डीजल भी मात्र तीन कदम दूर है। यहां गुरुवार को स्पीड क्वालिटी का पेट्रोल 100.74 रुपये प्रतिलीटर, जबकि साधारण पेट्रोल 97.37 रुपये और डीजल 97.05 रुपये प्रतिलीटर मिल रहा है। साधारण पेट्रोल और डीजल की कीमत में मात्र 31 पैसे का अंतर था।
इंडियन आयल के पुलिस पेट्रोल (सरकारी) पर स्पीड पेट्रोल की दर प्रतिलीटर 100.74 रुपये थी। धरमपुरा रोड स्थित भारत पेट्रोलियम के मां दंतेश्वरी फ्यूल (पेट्रोल पंप) में स्पीड पेट्रोल 100.29, रुपये प्रतिलीटर की दर से बेचा गया। पिछले तीन माह में केवल पांच राज्यों बंगाल, असम, तमिलनाडू, पांडुचेरी और केरल के विधानसभा चुनाव के दौरान ही पेट्रोल-डीजल की कीमत नहीं बढ़ी या कुछ पैसों की ही मामूली बढ़त दर्ज की गई थी।
इधर-महंगाई के खिलाफ 3500 स्थानों पर कांग्रेसियों ने बजाया आडियो
प्रदेश कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में आटो एवं अन्य वाहनों में महंगाई के खिलाफ पोस्टर एवं माइक लगाकर 2014 के पूर्व महंगाई और पेट्रोल, डीजल, गैस के दाम के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान नरेंद्र मोदी द्वारा दिए भाषणों की क्लीपिंग जनता को सुनाई गई। प्रधानमंत्री के इन भाषणों की क्लीपिंग के बीच में महंगाई को लेकर अभिनेता रघुवीर यादव पर फिल्माया गया बहुचर्चित गीत सखी सईयां तो खूबै कमात है, महंगाई डायन खाए जात है भी बजाया गया।
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम कोंडागांव के प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदेश के 27 जिला मुख्यालयों लगभग तीन हजार से अधिक वार्डो, 307 से अधिक संगठन ब्लाकों में कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में मोदी के भाषणों के आडियो को सुनाकर बताया कि भाजपा और उसके नेता कितने अवसरवादी है। जो सत्ता के पहले महंगाई को कोसते थे, सरकार में आने के बाद टैक्स लगाकर जमाखोरों को प्रश्रय देकर महंगाई बढ़ाने का काम कर रहे हैं।