रायपुर। मैट्स लॉ स्कूल (एमएलएस) ने इंटरनेशनल मैरीटाइम बिजनेस एकेडमी के सहयोग से 'मैरीटाइम ट्रेड': द पल्स ऑफ वर्ल्ड इकोनॉमी (समुद्री व्यापार) पर एक वेबिनार का आयोजन किया था। वेबिनार में मुख्य वक्ता मास्टर मेरिनर कुणाल नारायण उरियाल शामिल हुए।
उन्होंने समुद्री व्यापार कैसे महत्वपूर्ण है, समुद्री व्यापार और कानून की गतिशील प्रकृति के बारे में चर्चा की। 20 मिनट का एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया, जहां बीए, बीबीए एलएलबी और एलएलबी के छात्रों ने चर्चा में हिस्सा लिया। इस मौके पर छात्रों ने व्यापार में कोरोना महामारी के प्रभाव और समुद्री व्यापार में उनके अनुभव के बारे में सवाल पूछे।
रायपुर के छात्रों को गूगल ने अपने प्रोग्राम 'गूगल समर ऑफ कोड' में स्टूडेंट डेवलपर बनाया
एसएसआईपी एमटी रायपुर के कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच के छठे सेमेस्टर के छात्र अपूर्व गुप्ता और चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र विवेक अग्रवाल का चयन गूगल द्वारा आयोजित गूगल समर ऑफ कोड नाम के प्रोग्राम में स्टूडेंट डेवलपर बनाए गए।
इस प्रोग्राम में छात्र तकरीबन तीन महीने तक कार्य करेंगे। इसके लिए गूगल छात्रों को अलग-अलग एक लाख 10 हजार रुपये भी देगी। वहीं, अपूर्व और विवेक ने बताया कि वह जनवरी 2021 से ही इसके लिए तैयारी कर रहा था। कोडिंग करने और छोटे छोटे प्रोजेक्ट को बनाना शुरू किए, जिससे उसकी पहचान एक अच्छे प्रोग्रामर के रूप में हुई।
कॉलेज के कम्प्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. जेपी पात्रा ने बताया कि छात्रों को प्रोग्रामिंग स्किल को डेवेलप करने के लिए समय-समय पर छात्रों को ओपन सोर्स प्लेटफार्म में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। वहीं, महाविद्यालय के चैयरमैन निशांत त्रिपाठी, प्राचार्य आलोक जैन ने दोनों छात्रो को शुभकामनाएं दीं।