रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 03288/03287 राजेंद्रनगर-दुर्ग-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन का अस्थाई ठहराव रेलवे प्रशासन ने दक्षिण पूर्व रेलवे, चक्रधरपुर रेल मंडल के बागदीहि और बामरा रेल्वे स्टेशन और 02834/02833 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का अस्थायी ठहराव बामरा स्टेशन में दिया है। रेलवे मंडल के अनुसार यात्रियों की मांग और उनकी बेहतर सुविधा के लिए इन गाड़ियों के अस्थाई ठहराव का विस्तार 31 अगस्त तक किया है। लिहाजा अब यह स्पेशल ट्रेन उक्त स्टेशनों में 31 अगस्त तक रुकेगी।
हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का बामरा स्टेशन में ठहराव
02834 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन बामरा स्टेशन में 6.54 बजे पहुंचकर 6.55 बजे रवाना होगी।इसी तरह विपरीत दिशा में भी 02833 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन बामरा स्टेशन में 5.54 बजे पहुंचकर 5.55 बजे रवाना होगी।
03288 राजेंद्रनगर-दुर्ग स्पेशल ट्रेन बामरा स्टेशन में 12.09 बजे पहुंचकर 12.10 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 03287 दुर्ग-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन बामरा स्टेशन में 14.08 बजे पहुंचकर 14.09 बजे रवाना होगी।
03288 राजेंद्रनगर-दुर्ग स्पेशल ट्रेन बागदीहि स्टेशन में 12.20 बजे पहुंचकर 12.21 बजे रवाना होगी।इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 03287 दुर्ग-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन बामरा स्टेशन में 13.57 बजे पहुंचकर 13.58 बजे रवाना होगी।
सिकंदराबाद-छपरा के मध्य स्पेशल ट्रेन का पांच फेरों के लिए विस्तार
रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन ने सिकंदराबाद एवं छपरा के मध्य पांच फेरों के लिए 07051/ 07052 सिकंदराबाद-छपरा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन की सुविधा सिकंदराबाद से प्रत्येक रविवार को आठ, 15, 22 एवं 29 अगस्त और पांच सितंबर को छपरा से प्रत्येक मंगलवार को 10, 17, 24 एवं 31 अगस्त और सात सितंबर को चलेग। इस स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआर, छह सामान्य, पांच एसी-III, 10 स्लीपर कोच सहित कुल 23 कोच रहेगी।यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है,केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी। यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से यात्रियों को पालन करना होगा।